सलमान की ‘किक’ को पीछे छोड़ देश की Top 10 ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार हुई ‘पद्मावत’
'पद्मावत' की कमाई के इन आंकड़ों से इसकी कामयाबी का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. कई बड़े रिकॉर्ड्स अपनी झोली में डालने के बाद अब फिल्म भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत जिस तरह रिलीज से पहले बड़े-बड़े विवादों में फंसी अब रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड को तोड़ती जा रही है. फिल्म ने अब तक घरेलू सिनेमाघरों में 239.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों से इसकी कामयाबी का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. कई बड़े रिकॉर्ड्स अपनी झोली में डालने के बाद अब फिल्म भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.
#Padmaavat remains STEADY... Biz should grow on Sat and Sun... [Week 3] Fri 3.50 cr. Total: ₹ 239.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2018
फिल्म ने टॉप 10 की लिस्ट में सलमान खान की ‘किक’ को पछाड़ते हुए नौंवे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है और उम्मीद है कि ये रितिक रोशन की ‘क्रिश 3’ को पीछे छोड़कर 8वें पायदान पर पहुंच जाएगी.
यहां देखें टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट:-- बाहुबली 2: 511.30 करोड़ रुपए
- दंगल: 387.39 करोड़ रुपए
- पीके: 339.50 करोड़ रुपए
- टाइगर जिंदा है: 338.79 करोड़ रुपए
- बजरंगी भाईजान: 320.34 करोड़ रुपए
- सुल्तान: 300.45 करोड़ रुपए
- धूम 3: 280.25 करोड़ रुपए
- क्रिश 3: 240.50 करोड़ रुपए
- पद्मावत: 239.50 करोड़ रुपए (अभी थिएटरों में चल रही है)
- किक: 233 करोड़ रुपए
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.