(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉक्स ऑफिस पर जारी है पद्मावत की धमाकेदार कमाई का सिलसिला, जानें 9 दिनों का कलेक्शन
रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली 'पद्मावत' ने रिलीज के नौवें दिन भी अभी तक लागत नहीं वसूली है मुनाफा को दूर की बात है.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' यूं तो रिलीज के बाद से अपनी कमाई को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है लेकिन असल में रिलीज के नौवें दिन भी इस फिल्म में अभी तक लागत नहीं वसूली है मुनाफा को दूर की बात है. फिल्म ने नौवें दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 176.50 करोड़ हो गई है. वहीं आपको बता दें कि ये फिल्म 180 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनी है. हाल ही में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए फिल्म की अब तक की कमाई के आंकड़े सभी के साथ साझा किए हैं.
#Padmaavat begins Week 2 with a BANG... Collects in double digits... Eyes ₹ 35 cr+ in Weekend 2... Will cross *lifetime biz* of #BajiraoMastani today [Sat]… Will cross ₹ 200 cr tomorrow [Sun]... [Week 2] Fri 10 cr. Total: ₹ 176.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2018
फिल्म मेकर्स और ट्रेड ऐनेलिस्ट का मानना है कि कि अगर ये फिल्म सभी राज्यों में रिलीज हो जाती तो पहले हफ्ते ही 200 करोड़ कमाई कर लेती. दरअसल फिल्म को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इस फिल्म को चार राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. जिसके कारण माना जा रहा है कि फिल्म को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का सीधा असर इसकी कमाई पर पड़ा है.
वैलेंटाइन डे 2018 : दीपिका-रणवीर से लेकर अनुष्का-विराट तक, ये हैं B-town के HOT Couples
यहां देखिए फिल्म 'पद्मावत' की अब तक की कमाई:
Day 1: 19 करोड़ Day 2: 32 करोड़ Day 3: 27 करोड़ Day 4: 31 करोड़ Day 5: 15 करोड़ Day 6: 14 करोड़ Day 7: 12.50 करोड़ Day 8: 11 करोड़ Day 9: 10 करोड़ (Paid Previews): 5 करोड़ Total: 176.50 करोड़
180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है फिल्म 'पद्मावत' को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. कुल मिलाकर फिल्म 200 करोड़ में बनी है. फिल्म की अब तक की कमाई को देखते हुए ट्रेड ऐनेलिस्ट का मानना है कि ये फिल्म दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी.
'पद्मावत' के लिए Big B ने की तारीफ तो दीपिका ने कहा- 'Thank You Baba'
लागत न वसूले के बाद भी दिलचस्प बात ये है कि 'पद्मावत' रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं हैं.