Box Office: पहले ही दिन 'पद्मावत' ने छोड़ा 'बाहुबली 2' को पीछे, 'दंगल' को भी चटा दी धूल, ये रहा कलेक्शन
फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं जिनसे साफ है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है.
![Box Office: पहले ही दिन 'पद्मावत' ने छोड़ा 'बाहुबली 2' को पीछे, 'दंगल' को भी चटा दी धूल, ये रहा कलेक्शन padmaavat overseas box office collection beats prabhas baahubali 2 and aamir khan dangal Box Office: पहले ही दिन 'पद्मावत' ने छोड़ा 'बाहुबली 2' को पीछे, 'दंगल' को भी चटा दी धूल, ये रहा कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/26193350/padmavat15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ये फिल्म कुछ राज्यों में रिलीज नहीं हो पाई थी लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर दिखाई है. हाल ही में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं जिनसे साफ है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिलहाल हम बात कर रहे हैं फिल्म के ओवरसीज (न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूके) कलेक्शन की. आस्ट्रेलिया में इस फिल्म ने A$ 367,984 यानि 1.88 करोड़ रुपए, न्यूजीलैंड में NZ$ 64,265 यानि 29.99 लाख रुपए और यूके में प्रिव्यू स्क्रिनिंग के दौरान इस फिल्म ने 88.08 लाख की कमाई कर ली है.
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने जहां कुल $367k से शुरुआत की है वहीं एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने $212k की कमाई की थी. इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को धूल चटा दी है. $247k का पहले दिन का ओवरसीज कलेक्शन $247k था.
#Padmaavat takes a FANTABULOUS START in key international markets on Thu... AUSTRALIA: A$ 367,984 [₹ 1.88 cr] NEW ZEALAND: NZ$ 64,265 [₹ 29.99 lakhs] UK [preview screenings]: £ 97,604 [₹ 88.08 lakhs]@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2018
'पद्मावत' को मिले इस रिस्पॉन्स को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस और भी कई नए रिकॉर्ड बनाने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले पेड स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमा लिए थे. अगले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है.
इसके कारण इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के लिए 2 हफ्ते यानि 15 दिन का समय है. 15 दिन से साथ-साथ फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी मिल रही है जो कि कमाई पर भी अच्छा प्रभाव डालने वाली है. मेकर्स का मानना है कि ये फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपए कमा लेगी.
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं फिल्म का डायरेक्शन किया है संजय लीला भंसाली ने. हिंदी के साथ-साथ फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)