नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आज शाम रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म के रिलीज को हरी झंडी दे दी है और राज्य सरकारों से कानून व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है. इसके बावजूद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. करणी सेना का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सरकारें मानेंगी उनका संगठन नहीं. देश भर में करणी सेना विरोध के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है और सिनेमाघर के मालिकों को धमकियां दे रही है. यहां आपको दे रहे हैं इस फिल्म से जुड़े सभी अपडेट्स लाइव-


LIVE UPDATE: 




  • काल्वी ने गिरफ्तारी की आशंका जताई और भंसाली पर आरोप लगाते हुए कहा- संजय लीला भंसाली की फितरत है ये. गुजरात में 'रामलीला' फिल्म के नाम पर लोगों के अंदर दर्द है. ये दुखद है. जहां जनता कर्फ्यू लग गया उस पर विचार किया जाना चाहिए.

  • करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा- देश में फिल्म नहीं लगनी चाहिए. कौन क्या कह रहा है मुझे पता नहीं. मैं सभी संगठनों से कहता हूं कि जनता कर्फ्यू लगाकर रहें. यूपी, बिहार, गुजरात जनता कर्फ्यू की तरफ अग्रसर हो गए हैं. राजस्थान में भी डिस्ट्रीब्यूटरों ने साफ मना कर दिया है. थियेटर वालों को कमाई नहीं करने देंगे.

  • गुजरात में 'पद्मावत' रिलीज करने से थियेटर मालिकों ने किया इंकार

  • फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे करणी सेना के 44 लोगों को अहमदाबाद में गिरफ्तार किया

  • मुंबई में फिल्म पद्मावता का विरोध कर रही करणी सेना के 17 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. थोड़ी देर बाद लोकेंद्र प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

  • इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें फिल्म के कुछ विशेष दृश्यों को डिलीट किए जाने की मांग की है. ये याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा के द्वारा दायर की गई थी, जिसमें किसी विशेष सीन को विवादित बताया गया था और इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. अब इस याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई  होगी.

  • विरोध प्रदर्शन के बाद राजस्थान में चित्तौड़गढ़ किले को बंद किया गया. आम दिनों से कहीं ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

  • फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के उन्मादी कार्यकर्ताओं ने गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में ऐसा कोहराम मचाया कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. फिल्म के विरोध में हिंसक भीड़ ने मॉल में आग लगा दी. अहमदाबाद के एक्रोपोलिश मॉल, हिमालया मॉल और अल्फा मॉल में देर रात जमकर तोड़फोड़ की गई.

  • पद्मावत के विरोध को देखते हुए गुरुग्राम में सिनेमाघरों के 200 मीटर के दायरे में लगाई गई धारा 144... सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात

  • यूपी में भी पद्मावत का विरोध जारी, इलाहाबाद में सिटी बस में करणी सेना और राजपूत समाज ने की तोड़फोड़, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  यूपी के वाराणसी में फिल्म पद्मावत का राजपूत समाज ने किया विरोध, सिगरा इलाके के आईपी मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन, मॉल के मैनेजर को दी धमकी

  • एमपी में भी पद्मावत का विरोध, भोपाल में करणी सेना के साथ ब्राह्रमण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, सिनेमाघर मालिकों को दी धमकी, नुकसान के लिए खुद होंगे जिम्मेदार


बता दें कि ये फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश भर के कई राज्यों में फिल्म का जबरदस्त विरोध किया गया. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया था और बाद में एलान किया था कि ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं.