एक्सप्लोरर
Advertisement
नहीं थम रही 'पद्मावत' की मुश्किलें, वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
बुधवार को एक बार फिर फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें फिल्म के कुछ विशेष दृश्यों को डिलीट किए जाने की मांग की है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाल की फिल्म पद्मावत के सामने एक के बाद एक नई मुश्किल आ रही है. मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों सहित वो सभी याचिका ठुकरा दी गई थी जिनमें फिल्म के बैन की मांग की गई थी. अब बुधवार को एक बार फिर फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें फिल्म के कुछ विशेष दृश्यों को डिलीट किए जाने की मांग की है. ये याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा के द्वारा दायर की गई थी, जिसमें किसी विशेष सीन को विवादित बताया गया था और इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी.
पढ़ें फिल्म 'पद्मावत' का रिव्यू
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. अब इस याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट व सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिलने के बाद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों की, दोनो राज्यों में बालीवुड फिल्म 'पद्मावत' को प्रदर्शित करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज की. कोर्ट ने दोनों राज्यों के अनुरोध पर अपने पुराने आदेश में संशोधन करने से इनकार किया और पद्मावत की 25 जनवरी को देशभर में रिलीज का रास्ता साफ किया. न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा, ‘‘लोगों को निश्चित तौर पर यह समझना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया है. उन्हें इसका पालन करना ही होगा . कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्यों की जिम्मेदारी है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion