एक्सप्लोरर
Advertisement
फैंस को पसंद आया खिलजी का ये अवतार, 'खली बली' गाना हुआ यूट्यूब पर वायरल
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को खासा पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म में खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और फैंस द्वारा मिल रहे प्यार को लेकर काफी खुश हैं.
हाल ही में फिल्म का एक नया गाना 'खली बली' रिलीज किया गया है जो पूरी तरह खिलजी यानी कि रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. फिल्म का गाना रिलीज होते के साथ है फैंस के बीच वायरल हो गया है और सिर्फ एक दिन में इस गाने के वीडियो को 7,948,607 लोग देख चुके हैं. आपको बता दें कि यूट्यूब पर लगातार ये गाना दूसर स्थान पर ट्रेंड भी कर रहा है.
‘जौहर’ विवाद: शाहिद कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फिल्म में जौहर से पहले राजा की मौत हुई, तो जश्न कैसा ?
मात्र 24 घंटों में फिल्म के इस गाने को मिले इतने प्यार से फिल्म की टीम यकीनन खासा खुश है. आपको बता दें कि इस गाने को शिवम पाठक ने गाया है और इसका संगीत खुद संजय लीला भंसाली ने दिया है. गाने के लिरिक्स ए. एम तुराज ने लिखे हैं. इस गाने में अरबी भाषा के भी शब्दों को शामिल किया गया है.
खिलजी बने 'रणवीर सिंह' को फिल्म 'पद्मावत' के लिए Big B ने दिया ये अवॉर्ड
फिल्म में ये गाना एक सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि ये फिल्म की कहानी को आगे ले जाता है और कहानी में एक नया मोड़ आता है. इस गाने की शूटिंग भी उतनी ही खास है जितना कि इसके बोल. रणवीर सिंह स्वयं बताते हैं, 'जिस दौरान फिल्म की शूटिंग की जा रही थी लगातार इसका विरोध बढ़ता जा रहा था. जिसके कारण हम शूटिंग को जल्द से जल्द शूटिंग खत्म करना चाहते थे. इसी के चलते मैंने तीस दिन लगातार शूट किया बिना ब्रेक लिए.' रणवीर आगे बताते हैं कि लगातार शूटिंग करने के चलते इस गाने को शूट करते समय मेरे पैर बिल्कुल बेजान हो गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion