Padmaavat Re-Release: 30 किलो का लहंगा पहन 'घूमर' गाने पर नाची थीं दीपिका पादूकोण, स्टेप्स के लिए ली थी कड़ी ट्रेनिंग
Padmaavat Re-Release: 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण का रानी पद्मावती के रूप में डांस फिल्म के सबसे अहम सीन्स में से एक था. इस सीन के लिए दीपिका ने काफी मेहनत की थी और कड़ी ट्रेनिंग भी ली थी.

Padmaavat Re-Release: सात साल पहले रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म ने अपनी भव्यता, शानदार परफॉर्मेंस और दमदार कहानी के चलते एक अलग पहचान बनाई. अब 'पद्मावत' दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 6 फरवरी को री-रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का रानी पद्मावती के रूप में डांस फिल्म के सबसे अहम सीन्स में से एक था.
'पद्मावत' के सबसे यादगार पलों में से एक 'घूमर' गाने में दीपिका का डांस दिल जीत लेने वाला था, इसने दर्शकों को पूरी तरह से दीवाना बना दिया था. 'घूमर' गाने की तैयारी के लिए दीपिका पादुकोण ने ट्रेडिशनल राजस्थानी डांस की कड़ी ट्रेनिंग ली थी. इस डांस की खासियत इसके गोल घूमने वाले स्टेप्स हैं, जिन्हें दीपिका ने बखूबी सीखा और पर्दे पर बेमिसाल अंदाज में पेश किया. हैरानी की बात ये है कि शूटिंग के दौरान दीपिका ने 66 से ज्यादा घूमर किए थे.
30 किलो का लहंगा पहनकर किया था डांस
'घूमर' गाने को और ग्रैंड बनाने के लिए दीपिका पादुकोण को 30 किलो का लहंगा पहनकर डांस करना पड़ा था. इस लहंगे को डिजाइनर रिंपल नरूला ने तैयार किया था. इस खूबसूरत लहंगे की कीमत करीब 30 लाख रुपए थी, जिसमें भारी राजस्थानी जूलरी भी शामिल थी. इतने भारी आउटफिट और मुश्किल डांस मूव्स के बावजूद, दीपिका ने एक दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से मोह लिया.
कई महीनों से किरदार के लिए तैयारी कर रही थीं दीपिका
दीपिका पादुकोण ने एक पुराने इंटरव्यू में 'घूमर' गाने की तैयारी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, घूमर गाना वो गाने की सीक्वेंस है जो मेरे लिए और संजय सर के लिए सबसे मुश्किल था. उनके विजन को सेट की भव्यता में देखा जा सकता है और हमने इसे बनाने में जो भी कड़ी मेहनत की है, वो सब इस गाने में झलकती है. मैं इस फिल्म और अपने किरदार की तैयारी कई महीनों से कर रही थी. लेकिन घूमर गाने के लिए जब मैं सेट पर पहली बार 'पद्मावत'ी के रूप में आई, तो वो एक खास पल था.
'पद्मावत की आत्मा सचमुच मेरे अंदर समा गई'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'पद्मावत' की शूटिंग घूमर गाने से ही शुरू हुई थी और मैं कभी उस दिन को नहीं भूल पाऊंगी. मैं अपने पहले शॉट के लिए अपने निशान तक पहुंची और अचानक मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरी बॉडी में एक ठंडक दौड़ गई हो. ऐसा लगा जैसे 'पद्मावत' की आत्मा सचमुच मेरे अंदर समा गई हो. वो एहसास आज भी मेरे साथ है और आने वाले सालों तक रहेगा.
'पद्मावत' की स्टार कास्ट
'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था, जबकि शाहिद कपूर उनके पति महाराणा रावल सिंह के रूप में नजर आए थे. वहीं रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के रूप में जबरदस्त छाप छोड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Mere Husband Ki Biwi Day 1 Prediction: इस बार बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होगी अर्जुन-भूमि की फिल्म? जानें ओपनिंग कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

