नई दिल्ली: विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज देश भर के सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले ही देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए हैं. करणी सेना ने धमकी दी है कि वह फिल्म रिलीज नहीं होने देगी. आगजनी और पथराव की वारदातें करणी सेना कई दिनों से कर रही है.
- करणी सेना के नेता महिपाल मकराना ने कहा- हमारा विरोध प्रदर्शन शांति से है. गुरूग्राम की घटना में करणी सेना शामिल नहीं है. हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कई राज्यों में सिनेमाहॉल के मालिकों ने पहल की है उसका हम धन्यवाद करते हैं.
- हरियाणा, गुजरात और राजस्थान सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल. कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने ये याचिका दायर की है. इस याचिका में पद्मावत के विरोध में हो रही हिंसा से निपटने में राज्यों की नाकामी का हवाला दिया. एक वकील ने करणी सेना के खिलाफ भी अवमानना याचिका दाखिल की है.
- मुंबई में करणी सेना के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
- पद्मावत पर विरोध की वजह से चित्तौड़गढ़ किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज पुलिस ने किले को ही बंद कर दिया गया है. घूमने आए सैलानियों को निराशा हाथ लग रही है.
- गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगाई. हिंसक विरोध को देखते हुए गाजियाबाद में धारा 144 लगाई गई. लखनऊ में वेब मॉल के बाहर करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस ने बचाई जान. वहीं मथुरा में ट्रेन रोककर इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ.
- पटना में भी पद्मावत नहीं रिलीज होगी. विरोध से डरे हुए हैं पटना के थियेटर मालिकों ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं. हालांकि बिहार के बाकी शहरों में ये फिलम रिलीज़ हो रही है.
- रिलीज के खिलाफ बढ़ते हिंसक प्रदर्शनों के बीच मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसके सदस्य इस फिल्म का प्रदर्शन राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में नहीं करेंगे. यह एसोसिएशन भारत के 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्सों के मालिकों का प्रतिनिधित्व करता है. मंगलवार को गुजरात में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद बुधवार को हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए. उपद्रवियों ने कई सड़कों पर जाम लगा दिया और बसों में आग लगा दी. मध्य प्रदेश में भी करणी सेना ने विरोध-प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों ने गुरुग्राम के वजीरपुर-पटौदी रोड पर जमकर आगजनी की. दिल्ली-जयपुर हाइवे को भी जाम कर दिया गया. लोगों ने गुरुग्राम के सोहना रोड पर भी प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की. उन्होंने इस दौरान एक बस को आग के हवाले कर दिया. हरियाणा के यमुनानगर से भी हंगामे की खबरें हैं. यहां एक सिनेमाहॉल के बाहर करणी सेना ने बवाल किया.
- करणी सेना के डर से गुरुग्राम के कई स्कूल आज और कल बंद रहेंगे. गुरुग्राम का Pathways school, G D Goenka school, Shiv Nadar school और Delhi Public School ने रविवार तक बंद रखने का एलान किया है. कल गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर करणी सेना के गुंडों ने हमला किया था. इसके बाद ही इन स्कूलों ने बंद का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें-
मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन
'पद्मावती' को रोका 'पद्मावत' को भी रोको वरना जल जाएगा देश: लोकेंद्र काल्वी
'पद्मावत' के जिस सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है जानें भंसाली ने उन्हें फिल्म में कैसे दिखाया है