नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली करणी सेना इस फिल्म को देखने के लिए तैयार है. भंसाली ने इस फिल्म को रिलीज से पहले करणी सेना को देखने के लिए आमंत्रित किया था और अब इसके लिए वो तैयार हो गए हैं. करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा, ‘‘हम फिल्म देखने के लिये तैयार हैं. हमने कभी नहीं कहा कि हम फिल्म नहीं देखेंगे. फिल्मकार ने हमें एक साल पहले आश्वासन दिया था वह विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करेंगे और अब उन्होंने स्क्रीनिंग के लिये हमें पत्र लिखा है और हम इसके लिये तैयार हैं.’’
भंसाली प्रोडक्शंस ने 20 जनवरी को राजपूत करणी सेना और राजपूत सभा, जयपुर को पत्र लिखकर उन्हें फिल्म देखने का न्योता दिया था. उसने आश्वासन दिया था कि फिल्म में राजपूतों के सम्मान और शौर्य को दिखाया गया है.
फिल्म देखने को तैयार होने की बात कहने के बावजूद करणी सेना की ओर से इसका जोरदार विरोध जारी है. कालवी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पद्मावत पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. कालवी ने कहा, ‘‘अगर फिल्म दिखाई जाती है तो उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में जनता कर्फ्यू लागू होगा.’’ कालवी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ 20 मिनट की मुलाकात के बाद यह बात कही. उन्होंने फिल्म के संबंध में तकरीबन 40 अलग-अलग बिंदुओं पर आपत्तियां गिनाईं.