(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात, राजस्थान सहित इन चार राज्यों में नहीं रिलीज होगी 'पद्मावत'
देश के 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने चार राज्यों में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: करणी सेना के विरोध और हिंसा के बीच पद्मावत IMAX 3D में ये कल रिलीज हो चुकी है. हालांकि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म थियेटर में नहीं लगेगी. देश के 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने चार राज्यों में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है. इन चारों राज्यों में बीजेपी की सरकार है.
राजस्थान सरकार का बयान
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश का एक भी सिनेमाघर फिल्म को दिखाने के लिये तैयार नहीं है. कटारिया ने कल अलवर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में एक भी सिनेमाघर ऐसा नहीं है जो फिल्म को दिखाने को तैयार हो. उन्होंने कहा कि जो फिल्म का विरोध कर रहें है उन्हें भी अदालत में जाना चाहिए और इतिहास, समाज और प्रदेश के सम्मान की दृष्टि से अपना पक्ष वहां रखना चाहिए. प्रदर्शनकारियों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. . उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है और उसके लिये जरूरी कदम उठायेंगे. लेकिन हम प्रदर्शनकारियों से आग्रह करते है कि वे विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से करें.
गुजरात में अर्द्धसैनिक बलों को बुलाया गया
शहर में कल तीन मल्टीप्लेक्स के बाहर हुई हिंसा की घटनाओं के बाद गुजरात के थियेटर मालिकों ने कल कहा कि वह फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करेंगे. हालांकि राज्य सरकार ने कहा कि गुजरात के ज्यादातर राजपूत समुदायों ने आज राष्ट्रव्यापी बंद में शामिल नहीं होने पर रजामंदी जताई है, लेकिन पूरे राज्य में अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
राजस्थान: ‘पद्मावत’ रिलीज के खिलाफ चित्तौड़गढ़ में महिलाओं ने दी जौहर की धमकी
प्रभारी पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण राज्यभर से 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 20,000 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राज्यभर में तैनात किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से बीएसएफ और आरएएफ जैसे अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां उपलब्ध कराई गयी हैं.
इन दोनों राज्यों के अलावा गोवा और मध्य प्रदेश में भी ये फिल्म रिलीज नहीं होगी.
कल करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये ऐलान किया कि वो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. इसके बाद करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने पूरे देश में अपना आंदोलन तेज कर दिया है. हालात ये हैं कि इन लोगों ने कल फिल्म का विरोध करते-करते ऐसी गुंडागर्दी पर उतर आए कि गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर हमला कर दिया इसके बाद ही इन स्कूलों ने बंद का फैसला लिया है. देखें वीडियो
विवादों पर रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पद्मावत’ पर पूरे देश को गर्व होगा
हालांकि इन विरोधों के इतर ये फिल्म जिन लोगों ने देख ली है उन्होंने इस फिल्म को अच्छा बताया है. इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है. साथ ही अब ये भी साफ हो गया है कि इस फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है.
यह भी पढ़ें-
हिंसक प्रदर्शन के बीच आज रिलीज होगी भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’, करणी सेना का आंतक जारी मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन 'पद्मावती' को रोका 'पद्मावत' को भी रोको वरना जल जाएगा देश: लोकेंद्र काल्वी 'पद्मावत' के जिस सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है जानें भंसाली ने उन्हें फिल्म में कैसे दिखाया है