एक्सप्लोरर
Box Office: पहले वीकेंड में 'पैडमैन' ने की जबरदस्त कमाई, ओवरसीज में भी चला अक्षय का जादू
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 40 करोड़ रुपए की कमाई की है.
![Box Office: पहले वीकेंड में 'पैडमैन' ने की जबरदस्त कमाई, ओवरसीज में भी चला अक्षय का जादू padman box office collection, first weekend box office padman Box Office: पहले वीकेंड में 'पैडमैन' ने की जबरदस्त कमाई, ओवरसीज में भी चला अक्षय का जादू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/09170849/padman7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 40 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन करीब 10.26 करोड़ की कमाई की थी वहीं, शनिवार को फिल्म ने करीब 13.68 करोड़ की कमाई की है. इसी क्रम में रविवार को भी फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए कुल 16 करोड़ की कमाई की. तीनों दिन की कलेक्शन मिलाकर अक्षय की फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 40 करोड़ की कमाई की है. ये आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श व रमेशा बाला द्वारा साझा किए गए हैं.
वहीं, सोनी पिक्चर्स के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.9 मिलियन यानी कि 51 करोड़ की कमाई की है. वहीं ओवरसीज में भी अक्षय की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने करीब 4.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने करीब 8.9 मिलियन यानी 57.50 करोड़ रुपए की कमाई की है.
![1](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/12113209/160.jpg)
![2](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/12113237/223.jpg)
आपको बता दें फिल्म पैडमैन को लेकर अक्षय कुमार को केवल फिल्म को लेकर काफी सरहाना मिली. फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक नई तरकीब निकाली गई थी, जिसमें पैडमैन चैलेंज रखा गया था जिसके तहत सभी को हाथ में सेनेट्री पैड लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करनी थी. बताते चलें कि 'पैडमैन' सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन और कार्यो पर आधारित है. मुरुगनाथम 20 साल पहले कम लागत वाली सैनिटरी पैड बनाने की मशीन की खोज से भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता में क्रांतिकारी बदलाव लाए थे. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है.Official #Padman BO from @SonyPictures 1st Weekend:#India - Gross - $7.9 Million [₹ 51 Crs ]#NorthAmerica - Gross - $760,000 [₹ 4.90 Crs] WW (5 Mkts) - Gross - $8.9 Million [₹ 57.50 Crs]
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 12, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)