वहीं, सोनी पिक्चर्स के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.9 मिलियन यानी कि 51 करोड़ की कमाई की है. वहीं ओवरसीज में भी अक्षय की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने करीब 4.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने करीब 8.9 मिलियन यानी 57.50 करोड़ रुपए की कमाई की है.
आपको बता दें फिल्म पैडमैन को लेकर अक्षय कुमार को केवल फिल्म को लेकर काफी सरहाना मिली. फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक नई तरकीब निकाली गई थी, जिसमें पैडमैन चैलेंज रखा गया था जिसके तहत सभी को हाथ में सेनेट्री पैड लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करनी थी.
बताते चलें कि 'पैडमैन' सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन और कार्यो पर आधारित है. मुरुगनाथम 20 साल पहले कम लागत वाली सैनिटरी पैड बनाने की मशीन की खोज से भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता में क्रांतिकारी बदलाव लाए थे. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है.