रिलीज के चौथे हफ्ते में भी ‘पैडमैन’ से ज्यादा कमा रही है दीपिका की ‘पद्मावत’, जानें कलेक्शन
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ की कमाई 276.50 करोड़ हो गई है. जबकि अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे जैसे सितारों से सजी 'पैडमैन' ने रिलीज के 10 दिनों में 71.90 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है.
नई दिल्ली: आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पैडमैन’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है. अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 71.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर 8.03 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है.
वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ ने अपने चौथे वीकेंड पर 8.75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ की कमाई 276.50 करोड़ हो गई है. फिल्म ने शुक्रवार को 1.75 करोड़, शनिवार को 3 करोड़ और रविवार को 4 करोड़ का बिजनेस किया.
यहां देखें ‘पैडमैन’ का कलेक्शन
पहले दिन - 10.26 करोड़ रुपए
दूसरे दिन - 13.68 करोड़ रुपए
तीसरे दिन - 16.11 करोड़ रुपए
चौथे दिन - 5.87 करोड़ रुपए
पांचवें दिन - 6.12 करोड़ रुपए
छठे दिन - 7.05 करोड़ रुपए
सातवें दिन - 3.78 करोड़ रुपए
आठवें दिन - 2.10 करोड़ रुपए
नौवें दिन - 3.15 करोड़ रुपए
दसवें दिन - 3.78 करोड़ रुपए
कुल - 71.90 करोड़ रुपए
पैडमैन' फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरूणाचलम मुरूगनाथम की जिंदगी पर बनी है, जिन्होंने सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया. इनकी कहानी को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब में लिखी उसके बाद इस पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें राजी किया. यहां पढ़ें असली पैडमैन की पूरी कहानी.
इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने चार स्टार देते हुए लिखा है, ”सैनेटरी पैड और पीरियड जैसे मुद्दे पर तो लोग बात तक नहीं करना चाहते. अब तक हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक किसी भी बड़े स्टार ने इस विषय पर फिल्म बनाने की सोची तक नहीं लेकिन ये हिम्मत अक्षय कुमार ने दिखाई. पिछले साल इसी विषय पर ‘फुल्लू’ फिल्म आई थी लेकिन शायद ही आपने उस बारे में सुना भी हो. ‘पैडमैन’ देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म गेम चेंजर भी साबित होने वाली है क्योंकि इसके बाद पीरियड्स और सैनेटरी पैड जैसे शब्दों को लेकर लोगों की राय बदलने वाली है. पढें पूरा रिव्यू- इंटरटेनिंग है अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’, देखने के बाद पीरियड को लेकर बदलेगा समाज का नज़रिया