नई दिल्ली: जिस टॉपिक पर पब्लिकली बात करने से लोग हिचकते हैं अब उसी मुद्दे पर अक्षय कुमार फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम 'पैडमैन' है जिसमें ये अभिनेता पीरियड्स और सेनेट्री पैड जैसे मुद्दे को एक कहानी के जरिए बड़े पर्दे पर दिखाएंगे. 'पैडमन' का ट्रेलर आज ही सोशल मीडिया के जरिए रिलीज किया गया है.
'पैडमैन' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है. वह तमिलनाडु में 'पैड मैन' के नाम से लोकप्रिय हैं. उन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था. इस आविष्कार के बाद उन्हें पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था. अब उसी पर अक्षय फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें पैडमैन को सुपरहीरो बताया गया है.
इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. राधिका इस फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में हैं तो वहीं सोनम कपूर उन्हें जिंदगी में कुछ करने की प्रेरणा देती हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी विशेष भूमिका में दिखाई देंगे फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है और वो कहते हैं- अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडर मैन है लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है.
यहां क्लिक करके देखें ट्रेलर-
इस फिल्म को आर बाल्की डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 26 जनवरी 2018 यानि इस गणत्रंत दिवस पर रिलीज होने वाली है.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के बाद ये अक्षय कुमार अब इस फिल्म में नजर आने वाले है. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अब फैंस को अक्षय की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म गोल्ड में भी नज़र आने वाली हैं जिसका पोस्टर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है.
कल पैडमैन का एक नया पोस्टर भी अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर जारी किया.