नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादों में घिरी फिल्म ‘पद्मावती’ नए नाम ‘पद्मावत’ के साथ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन ये राजस्थान में रिलीज नहीं होगी.

रिलीज की तारीख सामने आने के बाद करणी सेना ने इस फिल्म को देश में कहीं भी रिलीज नहीं किये जाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर फिल्म को देश के किसी भी सिनेमाघर में दिखाया गया तो राजपूत समाज के लोग आग लगाने और तोड़फोड़ से भी पीछे नहीं हटने वाले.


राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने साफ कर दिया है कि फिल्म को राजस्थान में रीलिज नहीं किया जायेगा. बावजूद इसके राजपूत संगठन अभी भी इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.


करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने जयपुर में कहा, “पहले भी कई फिल्में डिब्बाबंद हुई हैं, तो इसको क्यों रिलीज किया जा रहा है. अगर फिल्म रिलीज हुई तो देश का माहौल ख़राब होगा.”


गोगामेडी ने केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि अगर इस फिल्म को रिलीज किया गया तो उनके संगठन के कार्यकर्ता सेंसर बोर्ड के मुंबई कार्यालय और प्रधानमंत्री दफ्तर का भी घेराव करेंगे.