(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पद्मावत' होगी रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनर! बनाने जा रही है नया रिकॉर्ड
'पद्मावत' रणवीर की अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करेगी.
नई दिल्ली: रणवीर सिंह की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'पद्मावत' शूटिंग की शुरुआत से ही विवादों में बनी हुई है. जहां फिल्म की रिलीज के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों और विवादों के चलते इस फिल्म पर काले बादल मंडरा रहे थे वहीं अब माना जा रहा है कि ये फिल्म रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन कर सामने आने वाली है. ऐसे कई कारण है जो फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
दरअसल, फिल्म में रणवीर सिंह ने तानाशाह शासक अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है. इस किरदार के लिए रणवीर का लुक और उनका शरीर काफी समय से फैंस के बीच चर्चाओं का सबब बना हुआ है. इस किरदार के लिए रणवीर ने अपने शरीर के साथ-साथ भाषा पर भी काफी मेहनत की है.
शाहिद कपूर के थमे हुए करियर के लिए गेम चेंजर होगी 'पद्मावत', तोड़ देगी उनकी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड
इतना ही नहीं रीयल लाइफ में भी रणवीर इस किरदार को जीने लगे थे जिसके बाद उन्हें मनोचिकित्सक की सलाह लेनी पड़ी थी. रणवीर का भी मानना ही फिल्म के लिए उन्होंने जितनी मेहनत की है वो जरूर रंग लाएगी और ये फिल्म उनकी सबसे अच्छी फिल्म के रूप में सामने आएगी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या रणवीर सिंह की ये फिल्म बन पाएगी उनकी सबसे बड़ी ओपनर?
फैंस का मानना है कि ये जरूर रणवीर की अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करेगी. रणवीर की अब तक की फिल्मों की बात करें तो 'गुंडे' उनकी सबसे बड़ी ओपनर है. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.12 करोड़ रुपए की कामई की थी.
'पद्मावत' के जिस सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है जानें भंसाली ने उन्हें फिल्म में कैसे दिखाया है
इसके बाद दूसरे नंबर पर है उनकी फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला'. इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले दिन खाता खोला था.
ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी की मानें तो उनका कहना है कि पहले दिन 'पद्मावत' 25 से 30 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली है और इसके साथ ही ये फिल्म रणवीर सिंह की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है.