मुंबई: फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद पर फिल्म निर्माता/निर्देशक अनुराग कश्यप और आनंद एल राय ने बेहद अहम टिप्पणी की है. अनुराग कश्यप ने कहा कि फिल्म समुदाय में कई लोग निर्देशक संजय लीला भंसाली के समर्थन में सामने आने से डर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भंसाली को राजपूत समुदाय और नेताओं द्वारा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. इनका आरोप है कि भंसाली ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की जबकि निर्देशक ने इस दावे को खारिज किया है.
मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कश्यप और राय दोनों ने 'डर के माहौल पर' बात की. कश्यप ने कहा कि वह यह नहीं खुलासा करेंगे उन्होंने भंसाली से बात की है या नहीं क्योंकि वह फिल्म निर्माता को "परेशानी में" नहीं डालना चाहते.