गुरुग्राम: तमाम विवादों और हिंसक प्रदर्शन के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो रही है. करणी सेना के डर से गुरुग्राम के कई स्कूल आज और कल बंद रहेंगे. गुरुग्राम का Pathways school, G D Goenka school, Shiv Nadar school और Delhi Public School ने रविवार तक बंद रखने का एलान किया है.
बता दें कि कल गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर करणी सेना के गुंडों ने हमला किया था. इसके बाद ही इन स्कूलों ने बंद का फैसला लिया है. कल गुड़गांव में एक नामी स्कूल के 20-25 छात्र बाल बाल बच गए.
पद्मावत फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने स्कूल बस पर हमला कर दिया. जी डी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा.
ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया. स्कूली बस के कर्मचारियों और टीचरों ने बच्चों को सुरक्षा के लिए सीट के भीतर छिप जाने और ड्राइवर से बस नहीं रोकने को कहा. बस के कुछ शीशे चटक गए.
यह भी पढ़ें-
हिंसक प्रदर्शन के बीच आज रिलीज होगी भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’, करणी सेना का आंतक जारी
मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन
‘पद्मावत’ के विरोध में देश भर में आज जनता कर्फ्यू लगाएगी करणी सेना
'पद्मावत' के जिस सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है जानें भंसाली ने उन्हें फिल्म में कैसे दिखाया है
पद्मावत विवाद: करणी सेना के लोगों की गुंडागर्दी के बाद गुरुग्राम में कई स्कूल बंद
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Jan 2018 06:56 AM (IST)
कल गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर करणी सेना के गुंडों ने हमला किया था. इसके बाद ही इन स्कूलों ने बंद का फैसला लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -