नई दिल्ली: पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट से अपने पक्ष में फैसला नहीं आने पर श्रीराजपूत करणी सेना आज देश भर में आज रिलीज हो रही पद्मावत को रोकने के 'लिये जनता कर्फ्यू लगाएगी. करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा है कि फिल्म पद्मावत की सिनेमाघरों में प्रदर्शन रोकने के लिये किसी भी सूरत में देशव्यापी 'जनता कर्फ्यू' लगाया जायेगा.

कालवी ने पद्मावत के प्रदर्शन से पहले करणी सेना के सदस्यों के फिल्म देखने की खबरों को खारिज कर दिया है. कालवी ने दावा किया है कि विवादित फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच सपने का दृश्य मौजूद है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड के आमंत्रण पर जिन लोगों ने फिल्म को देखी है, उन्होंने बताया है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच सपने के दृश्य मौजूद है.

कालवी ने कहा कि हम शुरू से मांग करते आ रहे हैं कि फिल्म में दोनों के बीच किसी प्रकार का आपत्तिजनक दृश्य नहीं होना चाहिए. कालवी ने आरोप लगाया है कि उन्हें और अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है और गोली चलाई जा सकती है, लेकिन राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, और मध्यप्रदेश में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें-

हिंसक प्रदर्शन के बीच आज रिलीज होगी भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’, करणी सेना का आंतक जारी

मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन

'पद्मावती' को रोका 'पद्मावत' को भी रोको वरना जल जाएगा देश: लोकेंद्र काल्वी

'पद्मावत' के जिस सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है जानें भंसाली ने उन्हें फिल्म में कैसे दिखाया है