मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का देशभर में कई संगठन विरोध कर रहे हैं. कोई फिल्म के पक्ष में, तो कोई विरोध में खड़ा दिखाई दे रहा है. इन सब के बीच बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने फिल्म को लेकर अपनी राय जाहिर की है.


सलमान ने टीवी चैनल सीएनबीसी आवाज से बातचीत करते हुए कहा है कि फिल्म देखने से पहले इसके बारे में किसी तरह की राय बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि आपके पास सेंसर बोर्ड है. सेंसर बोर्ड डिसाइड करेगा.”


‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘सांवरिया’ जैसी फिल्मों में भंसाली के साथ काम कर चुके सलमान ने कहा कि भंसाली एक महान फिल्म निर्माता हैं.


सलमान ने बातचीत में आगे कहा, ‘‘फिल्म ‘पद्मावती’ देखने से पहले कोई फैसला नहीं करना चाहिए. संजय लीला भंसाली अच्छी फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्मों में कुछ भी गलत नहीं होता है.’’


अभिनेता ने कहा है कि इस बारे में फैसला करने का अधिकार सिर्फ केंद्रीय सेंसर बोर्ड को है कि फिल्म रिलीज के लायक है या नहीं.