Padmini Kolhapure Love Life: इश्क में परिजनों को भी भूल गईं थीं पद्मिनी कोल्हापुरे, सात फेरों के लिए छोड़ दिया था अपना घर
Padmini Kolhapure: वह ऐसी अदाकारा रहीं, जिन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. बात हो रही है पद्मिनी कोल्हापुरे की, जिन्हें जब प्रेम रोग लगा तो हर कोई हैरान रह गया.
Padmini Kolhapure Unknown Facts: 80 के दशक में उनका जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता था. हर कोई उनका दीवाना था, लेकिन वह जितनी मोहब्बत में पड़कर 'प्रेम रोग' लगा बैठीं, वह उनकी फिल्म के प्रॉड्यूसर थे. बात हो रही है पद्मिनी कोल्हापुरे की, जिन्होंने आज ही के दिन अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की थी. आइए हम आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं.
महज 15 साल की उम्र से करने लगी थीं एक्टिंग
पद्मिनी ने जब सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा, उस वक्त वह महज 15 साल की थीं. इसके बाद फिल्मी दुनिया में उन्होंने कामयाबी का ऐसा रास्ता चुना, जिसका हर कोई कायल हो गया. वहीं, साल 1986 के दौरान फिल्म 'ऐसा प्यार कहां' पद्मिनी कोल्हापुरे की जिंदगी की ऐसी मूवी साबित हुई, जिसने उनकी जिंदगी को नई दिशा दे दी. दरअसल, इस फिल्म के प्रॉड्यूसर प्रदीप शर्मा थे. सेट पर पद्मिनी और प्रदीप की पहली मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे.
प्यार के लिए छोड़ दिया था परिवार
पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपनी जिंदगी को जब दूसरे पड़ाव पर ले जाने का फैसला किया, उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी. दरअसल, पद्मिनी ने 14 अगस्त 1986 के दिन महज 21 साल की उम्र में प्रदीप शर्मा को अपना हमसफर बना लिया था. अपने प्यार को पाने के लिए पद्मिनी ने परिवार का साथ तक छोड़ दिया था. वह घर से भाग गई थीं.
इस एक्ट्रेस के कपड़े-गहने पहनकर की थी शादी
अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाने के लिए पद्मिनी कोल्हापुरे को काफी संघर्ष करना पड़ा. दरअसल, जब परिजनों ने उनका साथ छोड़ दिया, उस वक्त बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने उनकी मदद की. जब पद्मिनी और प्रदीप शर्मा शादी करने वाले थे, उस वक्त पूनम ढिल्लो ने पद्मिनी कोल्हापुरे को अपने गहने और कपड़े दिए थे. इसका खुलासा पूनम ढिल्लों ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. बता दें कि पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रदीप शर्मा का एक बेटा है जिसका नाम प्रियांक है.
विवादों में भी फंस चुकीं पद्मिनी कोल्हापुरे
गौर करने वाली बात यह है कि पद्मिनी कोल्हापुरे विवादों में भी फंस चुकी हैं. दरअसल, साल 1980 के दौरान जब प्रिंस चार्ल्स भारत दौरे पर आए थे, उस दौरान पद्मिनी कोल्हापुरे ने उन्हें जबरन किस कर दिया था. इस मसले पर काफी विवाद भी हुआ था और पद्मिनी की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी.