'कादर खान डूब जाएंगे....' जब गोविंदा ने की थी एक्टर को लेकर ऐसी बात, पहलाज निहलानी ने किया खुलासा
Pahlaj Nihalani On Govinda: गोविंदा और पहलाज निहलानी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. पहलाज ने अब गोविंदा को लेकर कई खुलासे किए हैं.
Pahlaj Nihalani On Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अब इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं. एक टाइम ऐसा था कि हर फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था. जिस फिल्म के साथ गोविंदा का नाम जुड़ जाता था वो अपने आप हिट हो जाती थी. गोविंदा को देखने के लिए लोग दीवाने थे मगर एक समय ऐसा आया कि एक्टर का करियर डूबने लगा. उनके करियर में ऐसा डाउनफॉल आया कि आजतक वो इससे बाहर नहीं आ पाए हैं. हाल ही में फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने गोविंदा को लेकर इंटरव्यू दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे वो एक टाइम पर अंधविश्वासी हो गए थे और कादर खान को लेकर ऐसी बात कही थी.
पहलाज निहलानी और गोविंदा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की फिल्में भी हिट रही हैं लेकिन दोनों कभी दोस्त नहीं बन पाए. पहलाज ने उनके दोस्त ना बन पाने के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने बताया कि गोविंदा अंधविश्वासी हो गए थे. जिसकी वजह से उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल हो गया था.
कादर खान को लेकर कही ये बात
पहलाज ने यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में गोविंदा को लेकर कई बात की. उन्होंने कहा- गोविंदा धीरे-धीरे अंधविश्वासी हो रहे थे. जिसकी वजह से उनका करियर खराब होता गया. वो कभी कहते थे सेट पर झूमर गिरने वाला है तो कभी सभी को दूर जाने के लिए कहते थे. वो कहते थे कि कादर खान डूबने वाले हैं. कई बार कुछ काम करने से भी मना कर देते थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इसे पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा वो कई रियलिटी शोज में स्पेशल गेस्ट बने नजर आते हैं. गोविंदा अपने कई म्यूजिक वीडियो भी रिलीज कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Dolly Jain: सास ने शादी से पहली रखी थी शर्त, उसे ही बनाया पेशा, आज हर रोज कमा लेती हैं लाखों