मुंबई: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. सुदीप ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो ‘सुल्तान’ सलमान के साथ कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों की इस पर लिखा है ‘पहलवान एंड सुल्तान’.


तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नहीं ये कोई और पोस्टर नहीं है. अगर वो किसी से प्यार करते हैं तो इसी तरह घुल मिल जाते हैं. अपनी ज़िंदगी में ये जगह देने के लिए शुक्रिया सलमान सर. मैं गर्व महसूस कर रहा हूं.”






गौरतलब है कि सलमान साल 2016 में आई फिल्म 'सुल्तान' में एक रेसलर की भूमिका में थे, जबकि सुदीप अपनी आने वाली फिल्म 'पहलवान' में यही किरदार निभा रहे हैं.


‘पहलवान’ के साथ मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी भी बड़ परदे पर फिर से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में वो किच्चा सुदीप के कोच की भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और फैंस को काफी पसंद आया है.



'पहलवान' का निर्देशन एस कृष्ण ने किया है. फिल्म 12 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में देशभर में 2,500 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.