Ameesha Patel Imran Abbas Perform On Kranti Song: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पाकिस्‍तानी एक्‍टर इमरान अब्‍बास (Imran Abbas) के साथ उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. हाल ही में बहरीन में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्‍शन में उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों ने साथ में काफी अच्‍छे पल बिताए और बॉलीवुड गानों पर कुछ वीडियो भी बनाए. लोगों को ये काफी पसंद आ रहे हैं.


अब अमीषा ने इमरान के साथ एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ‘दिल में दर्द सा जगा है..’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. गाना भी बहुत रोमांटिक है और अमीषा-इमरान भी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.


लोगों को पसंद आ रही जोड़ी 


सोशल मीडिया पर लोग उन्‍हें साथ देखकर क्रेजी हो गए हैं. दोनों पर खूब प्‍यार लुटा रहे हैं. उनकी जोड़ी को हिट बता रहे हैं. दोनों को एक साथ देखने की डिमांड कर रहे हैं, मगर अमीषा उन्‍हें अपना एक अच्‍छा दोस्‍त बताती हैं.


लेटेस्‍ट वीडियो शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा है, ‘’पिछले हफ्ते बहरीन में अपने सुपरस्‍टार दोस्‍त के साथ फन करते हुए.’’ यह भी बताया है कि ‘दिल में दर्द सा जगा है..’ सॉन्‍ग उनकी फिल्‍म ‘क्रांति’ का है, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं.






 एक और मुलाकात को इमरान उत्‍सुक 


अमीषा (Ameesha Patel) के पोस्‍ट पर इमरान (Imran Abbas) ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि उन्‍हें भी उनके साथ ये वीडियो रिकॉर्ड करने में बहुत मजा आया. ‘दिल में दर्द सा जगा है..’ उनके फेवरेट बॉलीवुड गानों की लिस्‍ट में शुमार है. साथ यह भी कहा कि वह अमीषा के साथ जल्‍द एक और मुलाकात करने को लेकर उत्‍सुक हैं. वह इससे पहले अमीषा की पहली फिल्‍म 'कहो ना प्‍यार है' का 'जानेमन जानेमन' सॉन्‍ग गाते नजर आए थे. इमरान एक्टर होने के साथ ही साथ सिंगर और मॉडल भी हैं. 


यह भी पढ़ें:- 


Rhea Chakraborty Photos: शॉर्ट ड्रेस में रिया चक्रवर्ती ने कराया फोटोशूट, लग रहीं बेहद बिंदास


Priyanka Chopra ने शेयर की बेटी की नई तस्‍वीर, फैंस बरसा रहे मालती पर प्‍यार