चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बनी फिल्म 'पाखी' को 'A' सर्टिफिकेट, आइटम सॉन्ग सहित मिले कई कट
चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है इसके साथ ही आइटम सॉन्ग समेत फिल्म को कई कट भी दिए हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार 'नाट्य भूषण' प्राप्त फिल्म प्रोड्यूसर सचिन गुप्ता की चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित फिल्म 'पाखी' को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की संशोधन समिति ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. 'ए' सर्टिफिकेट देने के पीछे का कारण फिल्म की शैली को बहुत ही गहन और गंभीर बताया गया है. यह केवल अडल्ट दर्शकों (18 साल की उम्र से ज्यादा) के लिए उपयुक्त है.
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को कोर्ट ने दी एक और राहत
सचिन गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "यह 21 सितंबर को रिलीज होगी." हालांकि वह ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. संशोधन समिति द्वारा दिए गए पत्र के मुताबिक, यह फिल्म अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन यह वयस्कों के लिए सार्वजनिक प्रदर्शन के रूप में उपयुक्त हो सकती है, बशर्ते इस फिल्म में संशोधन किया जाए.
दूसरी बार पापा बने शाहिद कपूर, पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे को दिया जन्म
फिल्म प्रोड्यूसर को पूरे आइटम गाने 'खबरें गर्म' को हटाने, जहां भी 'काली पूजा' संवाद में 'काली' का इस्तेमाल हुआ है, उस शब्द को हटाने, 'मंत्रीजी' को 'नेताजी' से बदलने के लिए कहा गया है. गुप्ता ने कहा, "अगर उन्हें लगता है कि आइटम सॉन्ग भारतीय सिनेमा का हिस्सा नहीं है तो उन्हें अब से प्रत्येक फिल्म से आइटम सॉन्ग को हटाने की जरूरत है."
सोशल मीडिया पर फिर टॉपलेस हुईं साक्षी चोपड़ा, पोस्ट की बेहद बोल्ड तस्वीरें
सचिन ने कहा, "मैं इस गाने को बनाने में लाखों रुपये खर्च किए हैं और यह गाना बिल्कुल साफ है. मैं सेंसर बोर्ड के साथ सहयोग करने को तैयार हूं, बशर्ते नियम सभी के लिए होने चाहिए और किसी स्वतंत्र फिल्म प्रोड्यूसर को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए." 'पाखी' पहले 10 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सीबीएफसी ने इसकी असभ्य कंटेंट को देखते हुए सर्टिफिकेट नहीं दिया था. (एजेंसी इनपुट)