Pakistan Film Industry: हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टिवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 3400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया लिया है. इसके अलावा भारत में भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन पाकिस्तान में इस फिल्म ने वहां की फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है. इस फिल्म की रिलीज़ से करीब पांच पाकिस्तानी फिल्मों को बड़ा झटका लगा है.
डॉक्टर स्ट्रेंज 2 के चलते पाकिस्तान में ईद पर रिलीज़ हुई पांच फिल्मों के स्क्रीन घटा दिए गए हैं. ज्यादातर थिएटरों और मल्टिप्लेक्स में डॉक्टर स्ट्रेंज दिखाई जा रही है. महामारी के बाद ईद के मौके पर पाकिस्तान में पांच फिल्में रिलीज़ की गई. इनमें एक पंजाबी और चार उर्दू फिल्में हैं. ईद पर छुट्टी एवं फिर शनिवार और रविवार से इन फिल्मों को फायदा मिला था और ये अच्छी कमाई कर रही थीं.
पाकिस्तानी फिल्मों को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था, लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज 2 की रिलीज़ के बाद वहां कई सर्किट में 50 फीसदी स्क्रीन तो कई में 100 फीसदी स्क्रीन्स डॉक्टर स्ट्रेंज 2 के हिस्से में आ गई. इसके बाद वहां के फिल्मकारों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई है.
पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों ने इस मामले को लेकर हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बाहरी फिल्मों को लोकल फिल्मों पर तरजीह दिए जाने की आलोचना की. उन्होंने इस दौरान कहा कि अन्य देश अपने यहां कि फिल्म इंडस्ट्री को बचाने पर प्राथमिकता देते हैं. फिल्ममेकर्स ने इस दौरान ये साफ किया कि हम विदेशी फिल्मों के खिलाफ नहीं है, केवल चाहते हैं कि लोकल फिल्मों को फायदा हो.