Joyland Release Date: पाकिस्तान में अधिकारियों ने फिल्म निर्माता सईम सादिक की फिल्म ‘जॉयलैंड’ पर लगा बैन हटा लिया है. जिसके बाद ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो सकती है. बता दें 'जॉयलैंड' के निर्देशक सईम सादिक हैं, हाल में 4 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था लेकिन रिलीज होने से पहले ही फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि इसमें ‘काफी आपत्तिजनक कंटेंट' हैं.


'जॉयलैंड' के कंटेंट को लेकर हुआ था विरोध-प्रदर्शन
पाकिस्तान में 'जॉयलैंड' के कंटेंट को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जिसके बाद मंत्रालय ने ये फैसला लिया था. मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था, "लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक कंटेंट हैं जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है."


18 नवंबर को रिलीज हो सकती है फिल्म
बुधवार को एक्सप्रेस ट्रिब्यून के लिए लिखने वाले पत्रकार राफे महमूद ने ट्वीट किया, "सेंसर बोर्ड द्वारा पूर्ण बोर्ड समीक्षा के बाद, # जॉयलैंड को पूरे पाकिस्तान में मामूली कटौती के साथ रिलीज करने की अनुमति दी गई है. डिस्ट्रीब्यूटर्स 18 नवंबर को रिलीज़ की उम्मीद कर रहे हैं जैसा कि शुरू में योजना बनाई गई थी. पूरी टीम और प्रमोशन करने वाले सभी लोगों को बधाई." उन्होंने यह भी मेंशन किया कि फिल्म को कभी भी ऑफिशियल तौर पर प्रतिबंधित नहीं किया गया था, हालांकि, अब फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर चीजों को आगे बढ़ाने के लिए एनओसी सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं.


 






जॉयलैंड पाकिस्तान की पहली ऑस्कर एंट्री है
जॉयलैंड पाकिस्तान की पहली ऐसी फिल्म है जिसे ऑस्कर में भेजा गया है. ऑस्कर से पहले 'जॉयलैंड' को कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. फिल्म को क्रिटिक्स से काफी तारीफें मिली हैं.


जॉयलैंड की क्या है कहानी
जॉयलैंड सईम सादिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. यह 18 नवंबर को पूरे पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म एक पितृसत्तात्मक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार को आगे ले जाने के लिए एक बच्चा चाहता है. चीजें एक दिलचस्प मोड़ तब लेती हैं जब परिवार का सबसे छोटा बेटा, नायक, सीक्रेटली एक डांस थियेटर में शामिल होता है और एक ट्रांस महिला के इश्क में पड़ जाता है. जॉयलैंड में सानिया सईद, अली जुनेजो,अलीना खान, सरवत गिलानी, रस्टी फारूक, सलमान पीरजादा और सोहेल समीर शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:-'तेजस्वी को पता है मुझे कैसे संभालना है...', करण कुंद्रा ने की अपनी लेडी लव की दिल खोलकर तारीफ