Bilal Qureshi On 12th Fail: विक्रांत मेसी की फिल्म 12th फेल की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है. कंगना रनौत से लेकर कई सितारे फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर कर चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ये सभी का दिल जीत रही है.बॉलीवुड के साथ पाकिस्तानी कलाकार भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर बिलाल कुरैशी ने सोशल मीडिया पर 12th फेल की तारीफ में पोस्ट शेयर किया है.


बिलाल कुरैशी ने 12th फेल देखने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने 12th फेल के पोस्टर के साथ फिल्म की तारीफ की है.


काश हम भी बनाते ऐसी फिल्में
बिलाल ने अपनी स्टोरी पर लिखा- जस्ट लव्ड इट. काश हम भी इस तरह के प्रोजेक्ट बनाते. हमारे समाज की भलाई के लिए बहुत जरुरी विषय है. सिर्फ बिलाल ही नहीं बल्कि बाकी देशों के कई एक्टर्स ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है. 




फिल्म की बात करें तो इसमें विक्रांत मेसी ने आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है. आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की ये पूरी कहानी है कि कैसे एक छोटे से गांव का लड़का आईपीएस बनता है.


12th फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ऑडियन्स के साथ क्रिटिक को भी बहुत पसंद आई है. हर कोई इसकी तारीफ कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. 12th फेल साल 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. अब ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, तीसरे संडे की शानदार कमाई. जानें- 18वें दिन का कलेक्शन