Danish Taimoor Apology: पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर ने एक टॉक शो में अपनी बीवी आयजा खान के सामने कहा था कि उन्हें चार शादियों की इजाजत है लेकिन वो फिलहाल नहीं कर रहे हैं. इस स्टेटमेंट को लेकर एक्टर को काफी ट्रोल किया गया. ऐसे में अब दानिश ने सोशल मीडिया के जरिए पब्लिकली अपने बयान के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि उनसे शब्दों का चुनाव करने में गलती हो गई है, उनका कहने का मतलब वो नहीं था.
दानिश तैमूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपना माफीनामा जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा- 'मैं जानता हूं आप लोग मुझसे थोड़ा सा नाराज हैं. उस दिन जो भी मामला हुआ उससे लोगों को लगता है कि शायद मैंने अपनी बीवी की बेइज्जती की है. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, मैं बहुत प्यार करता हूं उससे. लेकिन शब्दों चुनाव शायद सही नहीं हुआ है.'
'शायद मेरी जुबान फिसल गई'
पाकिस्तानी एक्टर ने आगे कहा- 'मैं कहना ये चाहता हूं कि ये जो लफ्ज फिलहाल है मैं इसे अक्सर इस्तेमाल करता हूं आम रूटीन में. क्योंकि मेरा मानना है कि हम हमेशा के लिए इस दुनिया में नहीं आए. हम फिलहाल यानी प्रेजेंट में बात करते हैं, खासकर मैं फिलहाल में बात करता हूं. शायद ये लफ्ज वहां इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. जो भी हुआ, शायद मेरी जुबान फिसल गई. लेकिन 18 साल हो गए मेरी जिंदगी में कभी अलहम्दुलिल्लाह कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई है.'
'मैं दिल से सॉरी कहता हूं'
दानिश ने कहा- 'मैं चाहता हूं कि इस बात को भी हम यहीं खत्म करें. क्योंकि जब मेरी नीयत ही नहीं है ऐसी, जब मेरा दिल ही नहीं है ऐसा तो फिर बात को बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है. फिर भी अगर लोगों को लगता है कि मेरी बातों से उन्हें तकलीफ हुई है, मैंने शायद टीवी पर कोई ऐसी बात कह दी है जो उन्हें बुरी लग रही है, तो मैं दिल से सॉरी कहता हूं आपसे. आप मेरा यकीन करिए, मैं नहीं चाहता कि आप लोग मुझसे नाराज हों.'
आयजा खान के साथ कैसा है दानिश तैमूर का रिश्ता?
एक्टर ने आगे फैंस को यकीन दिलाने की कोशिश की कि वो अपनी बीवी आयजा खान से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कहा- 'मैं यहां आप लोगों को एंटरटेन करने आया हूं. मैंने मेरी जिंदगी इस काम के लिए दी हुई है, मैं लोगों को एंटरटेन करता हूं, लोग मुझसे खुश होते हैं. मैं आज भी यही चाहूंगा कि आप भी खुश रहे जैसे मैं अलहम्दुलिल्लाह इस घर में अपनी बीवी और बच्चों के साथ खुश रहता हूं. आप यकीन करिए मैं और आयजा साथ बहुत खुश हैं. हम दोनों में कोई प्रॉब्लम नहीं है.'
ये भी पढ़ें: ब्लैक गाउन में तृप्ति डिमरी का फेयरी लुक, गोल्डन गर्ल बनकर इवेंट में पहुंचीं खुशी कपूर, देखें तस्वीरें