Watch: इस पाकिस्तान एक्टर का जिम सेशन देख चकरा जाएगा सिर! वर्कआउट के दौरान इस तरह पसीना बहाते आए नज़र
Pakistani Actor Workout Video: बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही पाक कलाकार भी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. हाल ही में फिटनेस गोल देते हुए एक मशहूर एक्टर की वीडियो सामने आई है.

Pakistani Actor Danish Intense Workout Video: बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा फैन वर्ग पड़ोसी देश पाकिस्तान में है. फिल्मी गानों से लेकर कलाकारों को वहां दर्शक खूब पसंद करते हैं. यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से तनाव का माहौल रहा है, लेकिन इसके बावजूद दोनों मुल्क के कलाकार एक साथ फिल्में और शोज करते रहे हैं. हालांकि उरी हमले के बाद पाक कलाकारों पर लगे बैन के कारण अब पाक स्टार्स (Pakistani Stars) भारत में नजर नहीं आते. ऐसे में फैंस पाक स्टार्स से जुड़ी खबरें जानने के लिए बेताब रहते हैं.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फिटनेट गोल देते हुए शख्स की वीडियो सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शख्स कोई और नहीं पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दानिश तैमूर हैं (Danish Taimoor). वीडियो में दानिश जिम में आर्म की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. उनके पास खड़ा व्यक्ति सामने लगे मिरर से उनकी झलक कैप्चर कर रहा है.
View this post on Instagram
ब्लैक जिम आउटफिट में दानिश के डोले शोले साफ नजर आ रहे हैं. वर्कआउट करते हुए उनके चेहरे का इंटेस लुक भी देखा जा सकता है. वीडियो देख फैंस उनसे इंस्पायर हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. लोग कमेंट में शमशेर का स्वैग लिखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, दानिश तैमूर पाकिस्तानी एक्टर के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं.
पाकिस्तानी ड्रामा 'कैसी तेरी खुदगर्जी' (Kaisi Teri Khudgarzi) में अपने किरदार के लिए वह लोगों के बीच मशहूर हैं. इसमें उन्होंने शमशेर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने कई पॉप्युलर शोज में काम किया है. बता दें कि उन्होंने पाक की मशहूर एक्ट्रेस आयजा खान (Ayeza Khan) से शादी की है. दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है.
यह भी पढ़ें-
Saif Kareena: करीबियों की दी हुई ये सलाह यदि मान लेतीं करीना तो कभी ना होती सैफ के साथ उनकी शादी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

