जानिए कौन हैं गोविंदा का पैर छूकर चर्चाओं में आए पाकिस्तानी एक्टर Fahad Mustafa? कुछ ऐसा रहा है एक्टिंग करियर
Pakistani Actor Fahad Mustafa: पाकिस्तानी एक्टर फहद गोविंदा के पैर छुने और उनकी तारीफ करने को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. ऐसे में चलिए हम आपको फहद के बारे में और भी जानकारी देते हैं.
Who is Fahad Mustafa: पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता फहद मुस्तफा (Fahad Mustafa) इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे हैं. हाल ही में दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में उन्हें ‘प्रॉमिसिंग स्टार ऑफ पाकिस्तान’ का अवार्ड मिला है. लेकिन इस अवार्ड से ज्यादा वो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की तारीफ करने और उनके पैर छुने को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं.
इस अवार्ड फंक्शन में फहद मुस्तफा ने खुद को गोविंदा का फैन बताया और कहा कि उन्होंने उनसे ही प्रेरणा लेकर अपनी एक्टिंग करियर शुरू की. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में हमें हमेशा ऐसा लगता है कि जो भी एक्टिंग करनी आपकी तरह ही करनी है.” वहीं फिर स्टेज से उतरकर उन्होंने गोविंदा के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. गोविंदा के साथ-साथ उन्होंने रणवीर सिंह की भी तारीफ की. इसके बाद वो लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. तो चलिए ऐसे में हम आपको फहद मुस्तफा के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं.
एक्टिंग के लिए छोड़ चुके हैं पढ़ाई
फहद मुस्तफा पाकिस्तान के एक बड़ी टीवी और फिल्म एक्टर हैं, जिन्होंने कई फिल्में और सीरियल्स में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इसके अलावा इन्हें पॉपुलर पाकिस्तानी गेम शो ‘जीतो पाकिस्तान’ को होस्ट करने के लिए भी जाना जाता है.
फहद के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. वो किसी यूनिवर्सीटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उनके ऊपर एक्टिंग का जुनून सवार था, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और एक्टिंग की दुनिया में आ गए.
इस टीवी शो से किया था डेब्यू
यूं तो फहद साल 2008 में ही टीवी प्रोडक्शन के दुनिया में आ गए थे. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2012 में उन्होंने सीरियल ‘शीशे का महल’ से बतौर एक्टर अपना टीवी डेब्यू किया. वहीं फिर साल 2014 में उन्होंने 'न मालूम अफराद' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. जिसके बाद इन्होंने कई फिल्में और टीवी शोज किए और आज पाकिस्तान के एक जाने-माने अभिनेता बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
‘वेब सीरीज कौन करता है?’ जब ये कहकर Nawazuddin Siddiqui ने ‘सेक्रेड गेम्स’ को करने से कर दिया था मना