Birthday Special Fawad Khan: 'अश्क (Ashk)', 'सतरंगी (Satrangi)' और 'जिंदगी गुलजार है (Zindagi Gulzar Hai)' जैसे बेहतरीन टीवी शो में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले मशहूर पाकिस्तानी अभिनेता (Pakistani Actor) फवाद खान आज अपना 41वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. लाखों दिलों में प्यार की उमंग जगाने वाले फवाद खान की लव स्टोरी भी बहुत ही अमेजिंग है और फवाद के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि उनकी वाइफ सदफ खान (Sadaf Khan) से उनकी शादी एक शर्त को मानने के बाद ही हो पाई थी. फवाद खान के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर उनकी ससुराल वालों ने कौन सी शर्त को रख दिया था.


ऐसे हुआ था प्यार


फवाद खान को महज 17 साल की कम ऐज में ही सदफ खान से मोहब्बत हो गई थी. ये बात उस वक्त की है जब फवाद लाहौर ग्रामर स्कूल से अपनी स्कूलिंग को पूरा कर रहे थे और सदफ भी उसी स्कूल की गर्ल्स ब्रांच में पढ़ती थी. उसी वक्त जब फवाद ने सदफ को देखा तो उन्हें अपना दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों में किसी तरीके से बात होना शुरु हो गई. कुछ वक्त तक एक दूसरे से प्यार करने के बाद फवाद ने सदफ को शादी के लिए कह दिया.


इस शर्त को पड़ा था मानना


सदफ खान (Sadaf Khan) के घरवालों को ये रिश्ता पसंद नहीं था. इसकी बड़ी वजह ये थी कि फवाद खान (Fawad Khan) एक एक्टर (Actor) थे और उनके परिवार वाले किसी अभिनेता के साथ अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहते थे. इसी के बाद उनकी फैमिली ने ये शर्त रखी कि अगर वो इस काम को छोड़ देंगे तो उनकी शादी कर दी जाएगी. इसके बाद फवाद खान ने अपने प्यार को पाने के लिए जॉब करना शुरू कर दिया और कई साल की मोहब्बत के बाद दोनों की 12 नवंबर 2005 में शादी हो गई. हालांकि फवाद अब भी फिल्मी दुनिया के बहुत ही कामयाब एक्टर हैं.


Bigg Bos 16: अंकित के कम बोलने और अर्चना के ज्यादा बोलने पर माधुरी दीक्षित ने कसा ये तंज, जानें क्या कहा