The Legend Of Maula Jatt Joins 200 Crore Club: एक पाकिस्तानी फिल्म ने इस समय पूरी दुनिया में हल्ला मचा रखा है. यह फिल्म है 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) जिसमें फवाद खान और माहिरा खान मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म बीते 13 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज की गई है और देश भर में अब तक इस फिल्म के जलवे कायम है.
बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही है फिल्म की रफ्तार
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को केवल उनके मुल्क नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की रिलीज को दो महीने हो चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी धाक जमाए हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द लेजेंड ऑफ मौला जाट के इंस्टाग्राम पेज के अनुसार इस फिल्म ने पाकिस्तान में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. जबकि विदेश में फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसके साथ ही यह पाकिस्तानी फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है.
पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म है
इस फिल्म की कहानी एक लोककथा 'मौला जट्ट' के आधार पर है. इसी नाम की एक फिल्म पहले पाकिस्तान में बनाई गई है. इसे बनाने में कुल 100 करोड़ का खर्च आया है. ऐसे में फिल्म अपने बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है. फिल्म में फवाद और माहिरा के अलावा हुमैमा मलिक, गोहर रशीद, फारिस शफी, अली अजमत, रहीला आगा, बाबर अली, साइमा बलोच, शफकत चीमा, नय्यर एजाज और रेशम भी मुख्य भूमिका हैं.
बताते चलें कि 'द लीजेंड मौला जट्ट' साल 1979 की कल्ट क्लासिक मौला जट्ट का रीबूट है, जिसे आज भी याद किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Drishyam 2 Collection Day 6: 'दृश्यम 2' की बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई जारी, छठे दिन कमाए इतने करोड़