Fawad Khan OTT Debut With Ms Marvel Season 5: बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की काफी लोकप्रियता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने लुक्स से भी फैंस का दिल जीता है. खासकर फीमेल फैंस के बीच फवाद खान को लेकर काफी क्रेज रहता है. लोगों को उनके नए प्रोजेक्ट का खासा इंतजार रहता है. ऐसे में सामने आ रही एक खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.
दरअसल, खबर है कि फवाद खान जल्द Ms Marvel में दिखाई देंगे. हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस शो का प्रोमो जारी किया है. इसमें एक्टर का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है. गमछे की पगड़ी और नीला कुर्ता पहने वह किसी गांव में नजर आ रहे हैं. प्रोमो सामने आने क कुछ ही मिनटों में इसे हजारों लोगों ने देख लिया. फैंस हार्ट इमोजी के साथ उन्हें वेलकम कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, 'पुराना समय वापस आने वाला है और वो तैयार है. Ms Marvel एपिसोड 5 अंग्रेजीस, हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू में स्ट्रीम होगा'. बता दें कि मार्वल की यह सीरीज पांच भाषाओं में दिखाई जा रही हैं.
सीरीज के चौथे एपिसोड में भी थे फवाद खान?
बताते चलें कि, इस सीरीज के चौथे एपिसोड से एक सीन काफी वायरल हुआ था. उस सीन में एक फोटो फ्रेम दिखाई देता है, जो कमला खान यानी इमान वेल्लानी के नामा की है. तस्वीर को लेकर कई लोगों का मानना था कि फ्रेम में दिखा शख्स कोई और नहीं फवाद खान थे. बताते चलें कि फवाद खान ने पिछले साल ही मिस मार्वल में अपनी एंट्री की पुष्टि की थी. हालांकि, मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने सीरीज में उनकी भूमिका के बारे में शुरुआत से ही चुप्पी साध रखी थी.
यह भी पढ़ें- Karan Johar's Criticism: जब जया बच्चन ने की थी भरी महफिल में करण जौहर की आलोचना, फिल्ममेकर ने किया खुलासा