करीना कपूर की उम्र पर तंज करना पड़ा पाकिस्तानी एक्टर को भारी, भड़के बेबो के फैंस ने लगा डाली क्लास
Khaqan Shahnawaz On Kareena Kapoor:पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल एक्टर हाल ही में करीना कपूर की उम्र पर तंज कसते नजर आए..
Khaqan Shahnawaz On Kareena Kapoor: पाकिस्तान के फेमस एक्टर खाकन शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) अपने एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में एक्टर बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) के उम्र को लेकर मजाक उड़ाते दिखे. जिसकी वजह से बेबो के फैंस एक्टर पर भड़क गए और सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर क्लास लगा डाली.
करीना की वजह से ट्रोल हुए पाकिस्तानी एक्टर
दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज जियो उर्दू के एक टीवी शो में पहुंचे थे. इस शो से उनका एक बयान पर सुर्खियां बटोर रहा है. शो में जब एक फैन ने एक्टर खाकन शाहनवाज से पूछा कि अगर उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ काम करने का मौका मिले जाए, तो वो किस तरह की फिल्म करना चाहेंगे? फैन के इस सवाल पर एक्टर ने ऐसा जवाब दिया. जो करीना कपूर के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. यही वजह है कि एक्टर बुरी तरह से ट्रोल होते नजर आए.
खाकन ने कसा करीना की उम्र पर तंज
एक्टर खाकन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘वो उनके बेटे का रोल करना चाहते हैं. क्योंकि उनकी और करीना की उम्र में काफी ज्यादा अंतर है.’ जैसे ही एक्टर का ये बयान इंटरनेट पर आया. तो करीना के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे. एक फैन ने लिखा- ‘करीना ने तो इसे कभी देखा भी नहीं होगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘ये पाकिस्तान का सस्ता रणबीर कपूर है.’
करीना से कितने छोटे हैं खाकन शाहनवाज?
बता दें कि खाकन शाहनवाज पाकिस्तानी के एक फेमस एक्टर हैं. जो 27 साल के हैं. वो कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही एक्टर कुछ रियलिटी शोज भी र चुके हैं. एक्टर के इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं करीना कपूर 44 साल की हो चुकी हैं. जिनका एक्टिंग करियर साल 2000 में शुरू हुआ था. दोनों की उम्र के बीच करीब 16 साल का गैप है.
ये भी पढ़ें-