Momin Saqib On IND Vs PAK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. ये मै दुबई में हुआ था. एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया है. पाकिस्तान की जीत के बाद 'मारो मुझ मारो' फेम मोमिन साकिब (Momin Saqib) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की जीत पर मोमिन खुशी से लोट-पोट हो गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने स्टेडियम के बाहर आकर लोगों के साथ जीत का जश्न भी मनाया. मोमिन ने ये वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं.


इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं. पाकिस्तान के मैच जीतने पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह मैच जीतते ही चिल्लाने लगते हैं- 'जीत गए, जीत गए भाई.... वह खुशी से डांस करने लगते हैं. 1 नहीं 5 विकटों से यार. क्या कमाल बैटिंग की है. वह खुशी से रोने लगते हैं और कहते हैं- इतनी खुशी मुझे आजतक नहीं हुई है.'






फैंस ने किए ऐसे कमेंट
मोमिन का रिएक्शन देखकर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- मेरी फैमिली का भी यही रिएक्शन है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-भाई कलेजा बाहर ना आ जाए आराम से.


इरफान पठान से की थी मुलाकात
मोमिन ने मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान से बातचीत की थी. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में मोमिन पूछत हैं- संडे का आपको क्या लग रहा है. पाकिस्तान-इंडिया का मैच होना है'. मोमिन के इस सवाल इरफान पर मज़े लेते हुए कहते हैं 'रिपीट होना है. लड़कों का फॉर्म वापस आ गया है.' इस बात पर दोनों  जोर से हंसने लगते हैं फिर मोमिन कहते हैं 'मैं तो चाहता हूं फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच हो ताकी मज़ा आए.'


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में आने से पहले कुक की नौकरी करते थे Pankaj Tripathi, मुंबई में सालों की स्ट्रगल के बाद मिला था फिल्मों में काम


Khatron Ke Khiladi 12: दूसरी बार शो से बाहर हुए प्रतीक सहजपाल, इस कंटेस्टेंट की दोबारा नहीं हो पाई एंट्री