Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) रिलीज के बाद से विवादों में है. इस वीडियो सॉन्ग में दीपिका की बिकिनी के रंग पर कुछ लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पठान को बॉयकॉट करने की मुहिम छिड़ी हुई है. इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स 'बेशर्म रंग' पर धुन की चोरी आरोप लगा चुके हैं. अब इस गाने पर पाकिस्तानी एक्टर उस्मान खालिद भट्ट (Osman Khalid Butt) ने अपना रिएक्शन दिया है.
पाकिस्तानी एक्टर ने किया ये ट्वीट
उस्मान खालिद भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. हालांकि, उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर कोई कॉमेंट नहीं किया है. उस्मान खालिद भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेशर्म रंग गाने को सुनने के बाद मुझे ये ख्याल आया कि इन्होंने जगजीत सिंह के कोई फरियाद के साथ ये क्या कर दिया'.
बेशर्म रंग पर लगे धुन चोरी के आरोप
उस्मान के इस ट्वीट से अंदाजा से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें 'बेशर्म रंग' गाना पसंद नहीं आया है. वह इस गाने को तुम बिन फिल्म के गाने 'कोई फरियाद' की कॉपी बता रहे हैं. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर यूजर्स 'बेशर्म रंग' की धुन को जैन के गाने Mekeba की कॉपी बता चुके हैं. लोगों का कहना है कि दोनों गानों की बीट एक जैसी है. इस तरह लोगों ने 'बेशर्म रंग' के कंपोजर्स पर धुन चोरी करने का आरोप भी लगा चुके हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें शाहरुख खान रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है. इस मूवी में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
यह भी पढ़ें- Stephen Boss Death: स्टीफन बॉस के निधन से टूटा प्रियंका चोपड़ा का दिल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि