एक्सप्लोरर
Advertisement
अभिनेत्री ने दिखाया पाकिस्तान को आईना, टीवी शो के दौरान रो पड़ीं सबा कमर
हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस पर पाकिस्तान में काफी बवाल हो रहा है. सबा इसी मामले पर चर्चा करते हुए उनका दर्द छलक उठा.
नई दिल्ली: एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद को शह देता है तो दूसरी ओर उसके लोग ही पाकिस्तान के नाम पर मुश्किल में पड़ जाते हैं. एक टीवी शो के दौरान मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अपने देश का नाम लेकर खूब रोईं और अपनी पूरी दुनिया को आपबीती बताई.
हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस पर पाकिस्तान में काफी बवाल हो रहा है. सबा इसी मामले पर चर्चा कर रही थीं तभी उनका दर्द छलक आया.
सबा कमर ने कहा, ‘’पाकिस्तान जो एक पाक जमीन मानी जाती है, जिसके हम नारे भी लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद. लेकिन जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं. मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि जब आपकी एक-एक चीज की चेंकिंग होती है.’’
सबा कमर ने आगे कहा, ‘’मुझे याद है जब मैं शूटिंग के लिए टिबलिसी गई थी, मेरे साथ मेरा क्रू था इंडियन वह सब निकल गया और मुझे रोक लिया. मेरा जो पासपोर्ट था वह पाकिस्तान का था. मेरी इनवेस्टिगेशन हुई, इंटरव्यू हुआ और उसके बाद मुझे जाने दिया गया. उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी, ये पोजीशन है, हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं.’’
पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शो में काम करने वाली सबा कमर भारत के लिए भी जाना पहचाना नाम है. इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम में सबा कमर मुख्य भूमिका में दिख चुकी हैं. फिल्म हिंदी मीडियम में सबा के काम की खूब तारीफ भी हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्जिया जाने का जिक्र कर सबा भावुक हो गईं. पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है लेकिन वो भूल जाता है कि उसके लोगों को ही इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion