Ayeza Khan Pocket Money: पाकिस्तानी एक्टर आयजा खान और दानिश तैमूर इंडस्ट्री का पॉपुलर कपल है. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, इन दिनों दानिश तैमूर विवादों में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक शो में 4 शादियों को लेकर बयान दिया था. इस शो में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. दानिश ने कहा था- 'मुझे 4 शादियों की इजाजत है. फिलहाल मैं कर नहीं रहा हूं वो अलग बात है. मैं अपनी पत्नी की रिस्पेक्ट करता हूं और उनसे प्यार करता हूं.'
उनके इस बायन के बाद काफी विवाद हुआ. दानिश को माफी भी मांगनी पड़ी. अब उसी शो का एक और वीडियो वायरल है. इसमें आयजा खान ने बताया कि शुरू में उनके ससुर जेबखर्ची दिया करते थे.
ससुर से पॉकेटमनी लेती थीं आयजा खान
आयजा खान ने कहा, 'शुरू में जब मैं काम नहीं कर रही थी तो मुझे पॉकेटमनी मिलती थी. तो वो मुझे दानिश के पापा देते थे. मैं उनके जरिए ही लेती थी. वो हर महीने मुझे चेक देते थे और फिर अगले महीने पूछते थे क्या किया इसका.'
इस पर दानिश ने बताया कि ये आखिर उन्होंने क्यों किया था. दानिश ने कहा- 'मेरे पास बहुत पैसा आता है. आजतक मेरे कोई भी पैसे ऐसे नहीं रहे कि पहले मेरे पिता के पास न गए हों. इसके बाद मेरे पास आए हैं. मैंने जितना भी पैसा कमाया है वो सबसे पहले मेरे अब्बू के पास जाता है और उनसे कहता हूं कि ये आपने अपने अकाउंट में जमा करवाना है. मैं नहीं चाहता कि उनके जहन में ये कभी आए कि मैंने काम छोड़ दिया है तो मेरे पास पैसे नहीं है. मेरे अब्बू को ये एहसास रहे कि वो भी अमीर हैं."
ये भी पढ़ें- कभी 700 रुपये की जॉब करता था एक्टर, फिर शो में नौकर का रोल निभाकर हुआ फेमस, यूनिक स्टाइल ने बदली जिंदगी