Hania Aamir Trolled: स्वीमिंग पूल में मस्ती करती दिखीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, यूजर्स बोले- 'अल्लाह से डरो'
Hania Aamir Trolled: पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हानिया आमिर की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. इन फोटो में हानिया आमिर स्वीमिंग पूल में मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं.
![Hania Aamir Trolled: स्वीमिंग पूल में मस्ती करती दिखीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, यूजर्स बोले- 'अल्लाह से डरो' pakistani actress Hania Aamir enjoy swimming pool session netizens trolled her see here Hania Aamir Trolled: स्वीमिंग पूल में मस्ती करती दिखीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, यूजर्स बोले- 'अल्लाह से डरो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/059369695fecd6c0c3e8ca22049fa3f11679473874410453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hania Aamir Trolled For Latest Pics: पाकिस्तान (Pakistan) की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. पाकिस्तानी टीवी सीरियल 'मेरे हमसफर' (Mere Humsafar) में हाला हमजा अहमद के किरदार से हानिया आमिर ने हर किसी का दिल जीता है. इस बीच हानिया की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन फोटो में हानिया आमिर स्वीमिंग पूल में मजे करते हुईं दिखाई दे रही हैं. लेकिन दूसरी ओर यूजर्स हानिया आमिर को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
हानिया आमिर ने शेयर कीं लेटेस्ट तस्वीरें
मंगलवार को हानिया आमिर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल (Hania Aamir Instagram) पर शेयर किया है. पाकिस्तान की टॉप और सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार हानिया की ये तस्वीरें उनके स्वीमिंग पूल सेशन के दौरान की हैं. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि हानिया आमिर पूल में खिली धूप का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की बेबाक खूबसूरती इन फोटो के जरिए साफ झलक रही हैं.
हालांकि अपनी इन फोटो को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते नेटिजंस इस पाक एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान के साथ-साथ इंडिया में भी हानिया की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
View this post on Instagram
ट्रोर्ल्स के निशाने पर हानिया आमिर
हानिया आमिर (Hania Aamir) की इन तस्वीरों को लेकर नेटिजंस ने एक्ट्रेस को टारगेट कर लिया है. एक यूजर ने हानिया आमिर की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा है कि- 'अल्लाह से डरो थोड़ा.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि- 'महीर साद का जीना हराम करके खुद मजे से पूल सेशन को एन्जॉय कर रही हैं.' एक अन्य यूजर ने हानिया आमिर की इन फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है कि- 'बस ये देखने को ही रह गया था.' इस तरह से लोग हानिया आमिर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bawaal Release Date: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)