'नाक नहीं खतरनाक है', पाकिस्तान की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को सुनने पड़े ऐसे ताने, Shah Rukh Khan की बन चुकी हैं हीरोइन
Pakistani Actress Nose Job: एक्ट्रेस पाकिस्तानी इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. वो शाहरुख खान के अपोजिट रोल में नजर आई थीं.
Pakistani Actress Nose Job: 'हमसफर' जैसे पॉपुलर शोज करने वालीं एक्ट्रेस माहिरा खान पाकिस्तान की जानी मानी अदाकारा हैं. माहिरा की इंडिया में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो लोगों ने उन्हें नोज सर्जरी की सलाह दी थी.
'नाक नहीं काटूंगी'
माहिरा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'अल्लाह की कसम मैं जब इस इंडस्ट्री में आई थी तो तब लोग मुझे कहते 'ये नाक नहीं खतरनाक है'. ये उस समय की बात जब हर कोई नोज सर्जरी करवाने की बात करता था. और मैं ऐसे थी कि नहीं, नाक नहीं काटूंगी.'
इन फिल्मों में दिखीं माहिरा
बता दें कि माहिरा को शो हमसफर से नेम-फेम मिला. उन्होंने 2011 में फिल्म बोल से करियर की शुरुआत की थी. वो बिन रोए, मंटो, हो मन जहां, वर्ना, 7 दिन मोहब्बत इन, सुपरस्टार, Quaid-e-Azam Zindabad जैसी फिल्में कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है.
कैसे मिली थी माहिरा को रईस
वो 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस में लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखीं थीं. ये फिल्म फ्लॉप हुई थी. मालूम हो कि माहिरा को ये फिल्म शाहरुख खान की सास की वजह से मिली थी.
View this post on Instagram
माहिरा ने खुद इसके बारे में बताया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'मैं शो हमसफर के लिए भारत गई थी. फिर मुझे फिल्म रईस के लिए कॉल आया था. मुझसे कहा गया कि उन्होंने मुझे टीवी पर देखा था. शाहरुख खान की मान ने मुझे हमसफर में देखा था और उन्होंने शाहरुख से कहा था कि इस लड़की को अप्रोच करो. इसके बाद मुझे वो फिल्म मिली थी.'
टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने नीयत, शहर-ए-जात, सदके तुम्हारे, बिन रोए, रजिया और हम कहां के सच्चे थे जैसे पाक ड्रामा में दिख चुके हैं.
पर्सनल लाइफ में माहिरा ने अक्टूबर 2023 को दूसरा निकाह किया था. उनकी शादी बिजनेसमैन सलीम करीम संग हुई थी. दोनों की शादी काफी रॉयल तरीके से हुई थी. शादी की तस्वीरें काफी वायरल रही थी. एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक वायरल हुआ था. बता दें कि इससे पहले माहिरा की शादी 2007 में अली अस्करी के साथ हुई थी. लेकिन शादी चली नहीं और 2015 में वो अलग हो गए. इस शादी से माहिरा को एक बेटा भी है, जिसका नाम अजलान है.