Raees: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा को आई 'पठान' की याद, शाहरुख खान के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात
Mahira Khan On Shah Rukh Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पठान की रिलीज के बाद शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसने सभी का ध्यान ओर खींच लिया है.
Mahira Khan On Shah Rukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाई के सारे रिकॉर्ड दिए हैं. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पठान यानी शाहरुख खान को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आ रहे हैं.
माहिरा खान ने 'पठान' को किया याद
माहिरा खान ने फिल्म रईस के एक फोटो की झलक दिखाई है जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा पठान'. माहिरा ने फिल्म रईस से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमें वह शाहरुख के अपोजिट नजर आई थीं. ये मूवी से 6 साल पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख और माहिरा की केमिस्ट्री को लोगों को बहुत पसंद आई थी.
इस मूवी में शाहरुख खान और माहिरा खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मोहम्मद जीशान अयूब, नरेंद्र झा, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी और जयदीप अहलावत जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था.
पठान फिल्म ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. तमिल और तेलुगू भाषा में इस फिल्म ने 2 करोड़ रुपये की कमाई की है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि पठान के बाद शाहरुख खान 'डंकी' और 'जवान' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. खास बात ये है कि दोनों फिल्म के डायरेक्टर सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. 'जवान' को एटली बना रहे हैं, तो 'डंकी' के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं.