तलाक के 8 साल बाद फिर निकाह करने जा रही हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान? अब ये बिजनेसमेन बनेंगे शौहर
Mahira Khan To Tie Knot: माहिरा खान को लेकर कहा जा रहा है कि वे सितंबर में अपने बॉयफ्रेंड सलीम से शादी करने वाली हैं. खबरों की मानें तो शादी के फंक्शन में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शिरकत करेंगे.

Mahira Khan To Tie Knot: पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर खबरें आ रही हैं कि वे बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ शादी करने वाली हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा इसी साल सितंबर के महीने में निकाह करने के लिए तैयार हैं.
डेली पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माहिरा खान दूसरी बार शादी के लिए तैयार हैं. वे अगले महीने अपने बॉयफ्रेंड सलीम से शादी करने वाली हैं. पाकिस्तान के पंजाब में एक हिल स्टेशन पर शादी का फंक्शन होगा जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शिरकत करेंगे.
पेशे से एक बिजनेसमैन हैं सलीम
बता दें कि साल 2019 में माहिरा और सलीम को लेकर खबरें आई थीं कि दोनों ने तुर्की में सगाई कर ली है. हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक अपनी शादी को लेकर हो रही चर्चाओं पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन कई मौकों पर माहिरा को सलीम के साथ देखा गया है. सलीम के बारे में बात करें तो वे पेशे से एक बिजनेसमैन हैं.
पहली बार दुनिया के सामने की बॉयफ्रेंड की तारीफ
वहीं इस महीने की शुरुआत में एक माहिरा खान इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं और इस दौरान उन्होंने पहली बार अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात की थी. अपने सीरियल हमसफर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- 'हमसफर में एक लाइन है, जो मुझे लगा कि बहुत खूबसूरत है, जहां अशर खिरद से कहते हैं, 'पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले में मिली हो, मैं उसके बारे में भी ऐसा ही सोचती हूं.'
माहिरा की शादी पर आया मैनेजर का रिएक्शन
माहिरा के अपने बॉयफ्रेंड सलीम से सितंबर में शादी करने की खबरों को लेकर उनके मैनेजर अनूशे तल्हा खान का रिएक्शन सामने आया है. जियो वेब के मुताबिक जब अनूशे से माहिरा की शादी की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इन खबरों को 'गैरजिम्मेदार जर्नलिज्म' बताया. अनूशे ने कहा कि यह खबर बिना माहिरा की अनाउंसमेंट के फैलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Kaavaalaa पर जमकर नाचे जापानी एंबेसडर, थलाइवा की फिल्म Jailer के गाने पर Viral हुआ डांस वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

