FIFA World Cup 2022: महविश हयात ने Kartik Aaryan के साथ शेयर की वीडियो, पाकिस्तानी एक्ट्रेस फ्रेडी एक्टर से सवाल पूछती आईं नजर
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में बॉलीवुड ही नहीं दुनिया की तमाम फिल्म इंडस्ट्री के सितारे पहुचे थे. इस दौरान कार्तिक आर्यन भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात के साथ नजर आए.
![FIFA World Cup 2022: महविश हयात ने Kartik Aaryan के साथ शेयर की वीडियो, पाकिस्तानी एक्ट्रेस फ्रेडी एक्टर से सवाल पूछती आईं नजर Pakistani actress Mehvish Hayat shared the video of FIFA World Cup 2022 with Bollywood actor Kartik Aaryan FIFA World Cup 2022: महविश हयात ने Kartik Aaryan के साथ शेयर की वीडियो, पाकिस्तानी एक्ट्रेस फ्रेडी एक्टर से सवाल पूछती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/1ee351b67f94fae4b72bf293d810f4001671432955099209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan With Mehwish Hayat At FIFA World Cup 2022: कतर में 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल हुआ. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे रोमांचक फुटबॉल फाइनल को देखने के लिए बॉलीवुड के लेकर पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे स्टेडियम में पहुंचे थे. इस दौरान ‘भूल-भुलैया 2’ एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात (Mehwish Hayat) के साथ नजर आए.
महविश ने कार्तिक के साथ वीडियो की है शेयर
बता दें कि पाकिस्तानी अदाकार महविश हयात ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फीफा विश्व कप 2022 की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इनमें से एक वीडियो में वो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में महविश कार्तिक से पूछती हैं ‘हू इज विन टू नाइट’? इस पर कार्तिक जवाब देते हैं अर्जेंटीना.
कौन हैं महविश हयात
महविश हयात पाकिस्तानी एक्ट्रेस है. उन्होंने 2010 में अपना करियर शुरू किया था. महविश कई पाकि,तानी टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह एक सिंगिंग स्टार भी हैं. महविश कई शो होस्ट भी कर चुकी हैं. उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहमिम के साथ भी जुड़ चुका है. दाऊद पर महविश की फिल्में फाइनेंस कराने का आरोप लगा था. हालांकि पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इस बात को साजिश बताया था.
कार्तिक आर्यन की जल्द कई फिल्में होने वाली हैं रिलीज
वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के सक्सेस के बाद एक्टर की हालिया फिल्म ‘फ्रेडी’ को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसमें वह एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) के साथ नजर आए. कार्तिक के पास कई और फिल्में भी हैं. वह कृति सेनन के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास ‘हेरा फेरी’ भी है. उनके पास कुछ अनटाइटल फिल्में भी हैं, जिसकी जल्द ही अनाउंसमेंट की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: राजनेताओं में भी फीफा का फीवर...भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल ने देखा मैच, सीएम योगी और धामी भी बने फैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)