27 साल बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन से मेहविश हयात का हुआ ब्रेकअप? पाक एक्ट्रेस ने किया जल्द शादी करने का ऐलान
Mehwish Hayat On Marriage Plans: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने खुलासा किया है कि वे जल्द शादी करने वाली हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस का दाऊद इब्राहिम से ब्रेकअप हो गया है?

Mehwish Hayat On Marriage Plans: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात एक जाना-माना नाम है. हाल ही में उन्हें भारतीय सिंगर हनी सिंह के नए गाने 'जट महकमा' में देखा गया है. मेहविश का नाम पहले अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहा है. अब मेहविश ने कहा है कि वो शादी के लिए पार्टनर तलाश कर रही हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या मेहविश का दाऊद इब्राहिम से ब्रेकअप हो गया है?
डीवा मैग्जीन पाकिस्तान के साथ बातचीत में मेहविश हयात से पूछा गया कि पहले वे शादी को लेकर इनकार कर रही थीं, क्या अब वे इस बारे में सोच रही हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- 'हां, मैंने अब शादी के बारे में सीरियस तौर पर सोचना शुरू कर दिया है, क्योंकि मेरी मां कहती रहती हैं कि शादी करने का वक्त आ गया है और कभी ना कभी तो करनी ही है. इसलिए मैं इस बारे में सोच रही हूं.'
कैसा होगा मेहविश का फ्यूचर हसबैंड?
इसी दौरान मेहविश ने अपने फ्यूचर हसबैंड में होने वाली क्वालिटीज पर बात की. उन्होंने कहा- 'एक चीज तो है नहीं, बहुत सारे एलिमेंट्स होते हैं. वो इंसान कैसा है, सेल्फ मेड है, अपनी जिंदगी के फैसले कैसे लेता है. वो गुस्से में कैसा है. इंसान की पर्सनैलिटी और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी है. वो सबसे अलग और सबसे जुदा होगा.'
दाऊद इब्राहिम से हुआ मेहविश का ब्रेकअप?
मेहविश हयात के इस बयान के सामने आने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस का दाऊद इब्राहिम से ब्रेकअप हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मेहविश हयात और दाऊद इब्राहिम ने साल 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. मेहविश और दाऊद के बीच उम्र का बड़ा अंतर है. मेहविश अंडरवर्ल्ड डॉन से 27 साल बड़ी हैं. बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत में एक वॉन्टेड क्रिमिनल है और 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपियों में से एक है.
ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी के पिता के साथ हुआ फ्रॉड, सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठग लिए 25 लाख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

