पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान को बताया पाक एक्टर्स से Insecure! फैंस बोले- 'बस यही सुनना बाकी था'
Pakistani Actress Claim To Bollywood Actors: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान बॉलीवुड में पाक स्टार्स को बैन करने पर बात कर रही हैं.

Pakistani Actress Claim To Bollywood Actors: फवाद खान से लेकर इमरान अब्बास तक, माहिरा खान से लेकर सबा कमर तक, कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा भी है. हालांकि साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोशिएशन ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. अब इसे लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर नादिया खान ने अजीब स्टेटमेंट दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नादिया खान कुछ दूसरे पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ टीवी शो में बैठी हैं. नादिया कहती हैं- 'हमारे एक्टर्स इंडिया में बहुत पॉपुलर होने लगे. फवाद (फवाद खान) वगैरह वहां जाकर काम करने लगे तो वहां के कुछ बड़े एक्टर्स इनसिक्योर हो गए. उन्होंने उसे पॉलिटिकल इशू बनाकर बैन करवाया.'
'वे हमारे टैलेंट से इतना डर गए कि...'
पाक एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'ऐसा नहीं था कि सिर्फ नेताओं को दिक्कत थी, बल्कि वहां के टॉप एक्टर्स भी डर गए थे. यह सिर्फ फिल्में मिलने का डर नहीं है, बल्कि यह भी है कि इंडियन ऑडियंस पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को कितना पसंद करने लगी थी. वे हमारे टैलेंट से इतना डर गए कि उन्होंने हम पर बैन लगवा दिया. हाल ही में हमारे एक्टर्स वहाज और बिलाल (वहाज अली और बिलाल अब्बास खान) ने जो किया है, उससे इंडियन ऑडियंस को उनसे प्यार हो गया है.'
I need her delusion pic.twitter.com/TVDBuP754j
— Ash (@ashilikeit) April 3, 2024
आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान हैं इनसिक्योर?
नादिया यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा- 'भारत में ये स्टार्स वायरल हैं, इंडिया में इनकी फैन फॉलोइंग के बारे में आपको अंदाजा नहीं होगा. यहां तक कि खान आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान भी इनसिक्योर हैं. वो सोचते हैं कि अगर ये लड़के हमारी फिल्मों में आएंगे, तो हम क्या करेंगे?'
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिएक्ट
नादिया खान के वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी बात का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बस यही सुनना बाकी था.'
दूसरे ने कहा- 'इन्हें जज मत करो यार, बेचारी को रोजा लग गया है, मुझे लगता है सेहरी ठीक से नहीं हुई है.' इसके अलावा एक शख्स ने कहा- 'इन्हें साइक्रैट्रिस्ट के पास लेकर जाने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें: बोरिंग और उबाऊ हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, देखकर बर्बाद ना करें अपना टाइम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

