Saba Qamar Video: जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान खान को कहा था 'छिछोरा', ट्रोलिंग के बाद देनी पड़ी थी सफाई
Saba Qamar Viral Video: फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो सलमान खान को 'छिछोरा' कहती दिखीं.
![Saba Qamar Video: जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान खान को कहा था 'छिछोरा', ट्रोलिंग के बाद देनी पड़ी थी सफाई Pakistani actress Saba Qamar told Salman Khan Chhichhora watch viral video Saba Qamar Video: जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान खान को कहा था 'छिछोरा', ट्रोलिंग के बाद देनी पड़ी थी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/560b771bc5d295ad3cfbc7e219314bf31677934000662276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saba Qamar Video: बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) तो आपको याद ही होंगी. सबा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. जिनका का एक थ्रोबैक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक शो में बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान (Salman Khan) को 'छिछोरा' कहती हुई नजर आ रही हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान को कहा 'छिछोरा'
दरअसल साल 2015 में सबा पाकिस्तानी टीवी शो ‘गुड मॉर्निंग जिंदगी’ के एक एपिसोड में नजर आई थीं. शो के दौरान एक्ट्रेस को ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, रितेश देशमुख और सलमान खान सहित कई बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें दिखाई गईं और उनके बारे में अलग-अलग सवाल किए गए थे. वहीं जब सलमान खान की तस्वीर स्क्रीन पर आई तो एक्ट्रेस से उनको ना बोलने की वजह पूछी गई. जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, "या अल्लाह माफ कर दें, सल्लू भैया से बहुत डर लगता है..“बहुत छिछोरे है आप! वो कोरियोग्राफर को बिल्कुल भी फॉलो नहीं करते हैं..और अपने ही कुछ भी स्टेप बना लेते हैं. ‘’
एक्ट्रेस को देनी पड़ी थी सफाई
वहीं जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्टर के फैंस ने इसपर काफी नाराजगी जताई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक बयान देते हुए इसपर अपनी सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि, शो में उन्होंने एक्टर के बारे में जो कुछ भी कहा वो सिर्फ 'मज़े' के लिए था. बयान में एक्ट्रेस ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और खासकर सलमान खान के लिए अपना प्यार और सम्मान देते हुए उन्हें 'बड़ा स्टार' और 'विनम्र' भी कहा.
बता दें कि कमर ने बॉलीवुड में ‘मंटो’, ‘लाहौर से आगे’, ‘ हिंदी मीडियम’ और ‘मूमल रानो’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं इरफान के साथ काम करने की खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इरफान खान साहब के साथ काम करने का मौका मिला.'
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)