‘हमारा कल्चर, हमारा मियां है’ कहकर लोगों के निशाने पर आईं पाक एक्ट्रेस सदफ़ कंवल, कुछ ने पूछा- पुरुष नौकरानी चाहते हैं या पत्नी?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सदफ़ कंवल फेमिनिज्म को लेकर दिए बयान पर ट्रोल होने लगी है. उन्होंने कहा था कि 'हमारा कल्चर हमारा मियां है' जिस पर लोग सवाल कर रहे हैं
पाकिस्तानी मॉडल सदफ़ कंवल का महिलाओं को लेकर दिया एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं लोगों ने सोशल मीडिया पर #Our husband is our Culture ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. क्या है पूरा माजरा आइए आपको बताते हैं.
दरअसल हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पाक एक्ट्रेस और मॉडल सदफ़ कंवल से एक सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी महिलाएं मजलूम हैं? इसके जवाब में सदफ़ ने कहा कि "औरत मजलूम बिल्कुल नहीं है वो बहुत मजबूत हैं, मैं तो खुद को बिल्कुल भी मजलूम नहीं मानती. आप भी बहुत मजबूत होंगी. औरत बेचारी नहीं" इसके बाद आगे उन्होंने कहा कि "हमारा कल्चर क्या है? हमारा मियां हैं, मैंने शादी की है, मुझे उसके जूते उठाने हैं उसके कपड़े प्रेस करने हैं. हालांकि ये काम मैं कम करती हूं. लेकिन मुझे ये बात तो पता होनी ही चाहिए कि मेरे पति के कपड़े कहां हैं. मुझे पता होना चाहिए कि उनकी चीज़ें कहा हैं..क्या खाना है. क्योंकि मैं उसकी पत्नी हूं और औरत हूं पति से ज्यादा, मुझे उसके बारे में पता होना चाहिए. मैं यहीं देखकर बड़ी हुईं हूं. आजकल काफी लिबरल्स आ गए हैं. लेकिन मेरा फेमिनिज्म यही कहता है."
इस बयान के बाद सदफ अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं हैं. सोशल मीडियायूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं. शिराज हसन नाम के यूजर ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा 'भारत की पुरुष और महिला टीम टोक्यो ओलंपिक्स के सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है और हम मेरा मिया मेरा कल्चर कर रहे हैं' वहीं शाहरुख वानी नाम के यूजर ने लिखा 'कल्चर, जहां पति चाहता है कि पत्नी उसे एक बच्चे की तरह केयर करे.'
तो वहीं एक यूजर ने कहा कि 'पुरुष को नौकरानी चाहिए या पत्नी'. सदफ का बयान पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जिसको देखते हुए पाक कॉमेडियन अली गुल पीर ने तो उनके इटंरव्यू की आवाज में एक कॉमेडी वीडियो ही बना दिया.
इस इंटरव्यू के दौरान उनके पति शहरोज भी वहां मौजूद थे. उन्होंने भी अपनी पत्नी की बात का समर्थन किया और कहा कि औरते जो कर सकती है वो मर्द कभी नहीं कर सकते. जरूरी ये है कि दोनों एक दूसरे को रेसपेक्ट करें और यही इक्वलिटी है.
ये भी पढ़ें-