पाक एक्ट्रेस Sajal Ali ने शेयर की Ranveer Singh संग फोटो, पाक फैन बोले- हमारे एक्टर्स तो इंडियन स्टार को देखकर ऐसे...
Pak Actress Sajal Ali With Ranveer Singh: पाक एक्ट्रेस (Pak Actress) सजल अली (Sajal Ali) ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह संग फोटो शेयर की है, जो कि वायरल हो रही है.
Pak Actress Sajal Ali With Ranveer Singh: सजल अली (Sajal Ali) पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सजल को न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि इंडिया में भी अच्छी तरह से जाना जाता है. सजल अली वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदाऱ निभाया था. सजल अब एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उनकी बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह संग एक फोटो सामने आई है, जो कि जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल, सजल अली ने कुछ घंटों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सजल अली बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह संग सेल्फी लेती दिख रही हैं. इस फोटो में सजल ऑरेंज एंड पिंक कलर का सूट पहने और कानों झूमके, माथे पर बिंदी लगाए ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह पिंक कलर का सूट पहने मुस्कुराते हुए पोज़ देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस फोटो के बैकग्राउंट को देखकर पता चलता है कि ये सेल्फी किसी इवेंट के दौरान ली गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए सजल ने लिखा है- उफ्फ!!!! रणवीर...इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है. एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सजल के कुछ पाक फैन जहां उनकी इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं बहुत से यूजर्स रणवीर सिंह संग उनकी इस फोटो की आलोचना भी कर रहे हैं.
पाक एक्ट्रेस मीनल खान ने सजल अली की रणवीर संग इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए आंखों में दिल बने हुए दो इमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं एक यूजर ने सजल की इस पोस्ट पर लिखा है-वो डिफरेंट है उफ्फ नहीं...अभी तक एक कार्टून की तरह. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इंडियन्स की तारीफ ऐसे करते. खैर बनती भी है पैसा काफी है उनके पास. पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता...