Sajal Aly: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली की ये बात छू लेगी भारतीय फैंस का दिल, सुनकर आप कहेंगे 'वाह'
Pakistani Actress Sajal Aly Desire: फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट स्टार-स्टडेड इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. इवेंट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने भी सुर्खियां बटोरी.
Sajal Aly Make A Home In India: दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट स्टार-स्टडेड इवेंट (Filmfare Middle East Achievers Night) में बॉलीवुड से लेकर पाकिस्तानी सितारों का जमावड़ा लगा. फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए कई सितारों को तमाम अवॉर्ड से नवाजा गया. इस शानदार इवेंट नाइट की तमाम फोटो-वीडियो सामने आई और कई यादगार पल भी यहां देखने को मिले. वहीं फिल्म 'मॉम' में एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Pakistani Actress Sajal Aly) भी इस इवेंट में छाई रहीं. उन्होंने इस इवेंट में एक ऐसा जवाब दिया जो भारतीय फैंस के दिल को खुश कर देगा.
सजल अली ने कही दिल छूने वाली बात
इस इवेंट में जब एक्ट्रेस सजल अली से सवाल किया गया कि दुनिया में किसी ऐसी जगह के बारे में बताएं जहां वो अपना घर बनाना चाहती हैं. इस सवाल के जवाब में सजल अली ने कहा, 'इंडिया में क्यों नहीं हो सकता? भारत में भी हो सकता है...और दुबई में भी.' इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'जाह्नवी कपूर यहां हैं, गोविंदा सर, रणवीर हैं, ये एक ऐसा इवेंट है, जहां पर हमें भारत के लोगों से घुलने-मिलने का मौका मिलता है, जो मुल्क से दूर हैं लेकिन दिल से बहुत करीब हैं.'
जाह्नवी और सजल के बीच दिखी अच्छी बॉन्डिंग
फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट में सजल अली और जाह्नवी कपूर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों एक दूसरे से इस इवेंट में गले मिलती दिखीं और साथ ही जाह्नवी ने मंच पर सजल के लिए दिल छूने वाली बातें कहीं जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें, सजल अली (Sajal Aly) 2017 में आई फिल्म 'मॉम' (Mom) में श्रीदेवी की बेटी के रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म ने जहां जमकर सुर्खियां बटोरी तो वहीं सजल को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. हालांकि इस फिल्म के बाद वो किसी और बॉलीवुड फिल्म हिस्सा नहीं बन पाईं.
ये भी पढ़ें: क्या Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna ने कर ली है शादी? वायरल हो रही इस फोटो की जानिए हकीकत